Women's T20 World Cup 2023: टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-0, ये खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच

Women's T20 World Cup 2023: नेट साइवर ब्रंट ने शानदार पारी खेली। 42 गेंद में 50 रन बनाई। प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 5 चौके लगाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 18, 2023 10:22 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत का आखिरी लीग मैच सोमवार को आयरलैंड से होगा।रेणुका ने पांच विकेट लिए और शानदार गेंदबाजी की।आईसीसी महिला टी20 विश्व कप लीग मैच में इंग्लैंड से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Women's T20 World Cup 2023: इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप लीग मैच में भारत को 11 रन से शिकस्त दी। टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की भारत के खिलाफ लगातार छठी जीत है। इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत को अंतिम मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। 

नेट साइवर ब्रंट ने शानदार पारी खेली। 42 गेंद में 50 रन बनाई। नेट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 5 चौके लगाए। ब्रंट ने कहा कि यह कठिन था। रेणुका ने पांच विकेट लिए और शानदार गेंदबाजी की। ऐसा माहौल होना अच्छा और शानदार था। 

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (52 रन) की अर्धशतकीय पारी और ऋचा घोष (नाबाद 47 रन) के अंतिम ओवर में 19 रन बनाने के बावजूद भारत को शनिवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप लीग मैच में इंग्लैंड से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप में इस तरह इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और जीत का रिकॉर्ड 6-0 कर दिया।

भारत की मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका सिंह ने पांच विकेट झटककर अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मंधाना की सात चौके और एक छक्के जड़ित 41 गेंद की पारी तथा ऋचा घोष की 34 गेंद (चार चौके, दो छक्के) की नाबाद पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08), जेमिमा रोड्रिग्स (13 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (04) ने जल्दी विकेट गंवा दिये जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन हो गया।

इसका खामियाजा भारत को हार से भुगतना पड़ा। मंधाना और ऋचा ने चौथे विकेट के लिये 43 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर मंधाना के आउट होने के बाद स्कोर चार विकेट पर 105 रन था। अंतिम चार ओवर में 47 रन की दरकार थी।

फिर दीप्ति शर्मा (07) रन आउट हो गयीं और ऋचा ने अंतिम ओवर में दो चौके और एक छक्के से 19 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। इससे पहले रेणुका (15 रन देकर पांच विकेट) ने शुरुआती झटके देकर पहले तीन विकेट अपनी झोली में डालकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाला और फिर उन्होंने पारी के अंत में दो और विकेट हासिल किये।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन शुरूआत की जिसमें रेणुका ने पारी की तीसरी ही गेंद पर डानी वाट को बल्ला छुआने के लिये उकसाया और ऋचा घोष ने कैच लपकने मं कोई कोताही नहीं बरती। रेणुका ने यही लय जारी रखी और अपने अगले दो ओवर में दो विकेट प्राप्त कर भारत का पलड़ा भारी कर दिया।

तीसरे ओवर में रेणुका ने एलिस कैप्से को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में सोफी डंकले का विकेट लिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर 4.4 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था। इसके बाद नेट साइवर ब्रंट और कप्तान हीथर नाइट (28 रन) ने मिलकर प्रतिद्वंद्वी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की। इन दोनों ने महज 38 गेंद में 51 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड की पारी को मजबूती दी। लेकिन जब यह भागीदारी खतरनाक होती दिख रही थी, तभी शिखा पांडे ने भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाया।

पांडे का अक्टूबर 2021 क बाद यह पहला विकेट था, नाइट उनकी फुलटॉस गेंद पर कवर्स में खड़ी शेफाली वर्मा को कैच दे बैठी। नैट साइवर ने 42 गेंद में 50 रन जोड़े लेकिन दीप्ति शर्मा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में शार्ट थर्ड मैन पर स्मृति मंधाना को कैच दे बैठी। इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में रेणुका ने एमी जोंस (27 गेंद में 40 रन) और कैथरीन साइवर ब्रंट के विकेट झटके और अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

 

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपस्मृति मंधानाहरमनप्रीत कौरटीम इंडियाइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या