Women's T20 Challenge 2022: महिला टी20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर, सुपरनोवाज ने गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया, पूजा वस्त्राकर का 'चौका'

Women's T20 Challenge 2022: सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में सोमवार को ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया। सुपरनोवाज ने पहले मैच में 20 ओवर में 163 रन बनाए थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 23, 2022 10:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देहरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली।आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिये।हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिये 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिये।

Women's T20 Challenge 2022: महिला टी20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए सुपरनोवाज ने गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। सुपरनोवाज की पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके। ट्रेलब्लेजर्स की टीम 114 रन ही बना सकी।

ट्रेलब्लेजर्स कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 23 गेंद में 34 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन की पारी खेली। सुपरनोवाज ने पहले मैच में 20 ओवर में 163 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29 गेंद में 37 रन बनाये।

हरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली। आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिये। हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिये 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिये।

सुपरनोवाज ने शुरुआत अच्छी की और पावरप्ले में 58 रन जोड़े। डोटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाए। उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े और इस ओवर में 14 रन निकाले। वह पांचवें ओवर में रन आउट हो गए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (22) आठवें ओवर में आउट हुई। देयोल ने तीसरे विकेट के लिये कप्तान हरमनप्रीत के साथ 37 रन जोड़े। उन्होंने मैथ्यूज को आठवें ओवर में लगातार दो चौके लगाये लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी।

पूनिया के आउट होने के बाद आई कौर ने दूसरे छोर से विकेटों के पतझड़ के बीच रनगति को बढ़ाये रखा। सुने लूस (10) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15वें ओवर में आउट किया जबकि अलाना किंग को खातून ने पांच के स्कोर पर पवेलियन भेजा। पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत 19वें ओवर में तीन गेंद के भीतर आउट हो गई जबकि आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे।

टॅग्स :बीसीसीआईवीमेंस टी20 चैलेंजस्मृति मंधानाहरमनप्रीत कौर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या