Women's Premier League wpl 2024: 23 फरवरी से डब्ल्यूपीएल, पहला सत्र बेहद खराब, आठ मैच में छह हारे, स्मृति मंधाना ने कहा- नए खिलाड़ी से  टीम का संतुलन काफी बेहतर, मचाएंगे धमाल

Women's Premier League wpl 2024: आरसीबी ने लगभग ढाई करोड रुपए खर्च करके एकता बिष्ट (बाएं हाथ की स्पिनर), केट क्रॉस (तेज गेंदबाज), जॉर्जिया वेयरहैम (लेग स्पिनर), सब्बीनेनी मेघना (ऑलराउंडर), सिमरन बहादुर (तेज गेंदबाज), सोफी मोलिनेक्स (बाएं हाथ की स्पिनर) और शुभा सतीश (ऑलराउंडर) जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2024 11:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देहमारी टीम पहले सत्र की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करे। कुछ खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करके नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है।आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 24 फरवरी को बेंगलुरु में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ करेगा।

Women's Premier League wpl 2024:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि नए खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद उनकी टीम का संतुलन काफी बेहतर हुआ है और इससे उन्हें 23 फरवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। आरसीबी के लिए पहला सत्र निराशाजनक रहा था तथा उसे अपने आठ मैचों में से छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम पांच टीमों वाली प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर रही थी। दूसरे सत्र के मैच नयी दिल्ली और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।आरसीबी ने लगभग ढाई करोड रुपए खर्च करके एकता बिष्ट (बाएं हाथ की स्पिनर), केट क्रॉस (तेज गेंदबाज), जॉर्जिया वेयरहैम (लेग स्पिनर), सब्बीनेनी मेघना (ऑलराउंडर), सिमरन बहादुर (तेज गेंदबाज), सोफी मोलिनेक्स (बाएं हाथ की स्पिनर) और शुभा सतीश (ऑलराउंडर) जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है।

मंधाना ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘मैं निश्चित तौर पर चाहूंगी कि हमारी टीम पहले सत्र की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करे। जहां तक आरसीबी की बात है तो हमने कुछ खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करके नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा है। इससे निश्चित तौर पर हमारा संतुलन बेहतर हुआ है और हमें विश्वास है कि हम अपनी क्षमता पर खरा उतरेंगे।’’ आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 24 फरवरी को बेंगलुरु में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ करेगा।

टॅग्स :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024महिला आईपीएल 2023रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरस्मृति मंधानाविमेंस प्रीमियर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या