Women's Big Bash League 2021: शेफाली वर्मा का धमाका, 50 गेंद और 57 रन, राधा यादव ने चटके 2 विकेट

Women's Big Bash League 2021: शेफाली वर्मा के अलावा सिक्सर्स की कप्तान एलिस पैरी ने भी 33 गेंद में 27 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2021 2:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देसिडनी सिक्सर्स ने महिला बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन को पांच विकेट से हराया।हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 125 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज शेफाली ने 50 गेंद में छह चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली।

Women's Big Bash League 2021: भारत की शेफाली वर्मा ने अर्धशतक जड़ा जबकि राधा यादव ने दो विकेट चटकाए जिससे सिडनी सिक्सर्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में रविवार को होबार्ट हरिकेन को पांच विकेट से हराया।

पूनम यादव के दो विकेट के बावजूद हालांकि ब्रिसबेन हीट को शिकस्त का सामना करना पड़ा। युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली ने 50 गेंद में छह चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली जिससे सिडनी की टीम ने 126 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 125 रन बनाए थे।

शेफाली के अलावा सिक्सर्स की कप्तान एलिस पैरी ने भी 33 गेंद में 27 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की। बायें हाथ की स्पिनर राधा ने हमवतन रिचा घोष (46 गेंद में 46 रन) और साशा मोलोनी (16 गेंद में 22 रन) को आउट करते हुए हरिकेन को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका।

एक अन्य मैच में लेग स्पिनर पूनम ने बेथ मूनी (40) और हीथर ग्राहम को आउट किया जिससे ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कोरचर्स को सात विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। हीट ने भी नौ विकेट पर 137 रन बनाए जिसके बाद स्कोरचर्स ने एक ओवर एलिमिनेटर में जीत दर्ज की।

टॅग्स :बिग बैश लीगऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमशेफाली वर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या