Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका संग हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 3 रनों से दी मात, जानें पूरी डिटेल

श्रीलंका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 की बेहद मनोरंजक शुरुआत की।

By मनाली रस्तोगी | Published: February 11, 2023 11:00 AM2023-02-11T11:00:48+5:302023-02-11T11:00:48+5:30

Women T20 World Cup Sri Lanka Beats South Africa By 3 Runs in Tournament Opener | Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका संग हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 3 रनों से दी मात, जानें पूरी डिटेल

(Photo credit: ICC)

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू की 68 रनों की पारी के अलावा इस मैच में इनोका रणावीरा ने तीन विकेट झटके।दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई नजर आई।

Women's T20 World Cup: श्रीलंका ने शुक्रवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 की बेहद मनोरंजक शुरुआत में टूर्नामेंट के मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान चमारी अट्टापट्टू के शानदार 68 रन की मदद से केपटाउन में श्रीलंका की टीम ने 129 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने 3 रनों से दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराया। 

श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू की 68 रनों की पारी के अलावा इस मैच में इनोका रणावीरा ने तीन विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी करने आईं हर्षिता मदावी 20 गेंदों पर महज आठ रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं। इसके बाद विशमी गुणरत्ने भी 34 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गईं।

हालांकि, इस बीच गुणरत्ने ने अटापट्टू के साथ 86 रनों की साझेदारी की। वहीं, 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई नजर आई। जहां एक ओर लौरा वोलवार्ड ने 18 रन बनाए तो वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान सुने लूस ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम का कोई भी बल्लेबाज अपना जादू चलाने में असफल रहा। 

Open in app