सानिया मिर्जा का पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को ध्यान भटकाने वाला बताने पर तंज, कहा, '...तो शोएब मलिक कहलाते जोरू का गुलाम'

Sania Mirza: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि लोगों की सोच है कि स्टार खिलाड़ियों की असफलता की वजह उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड होती हैं, जोकि एकदम गलत है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 7, 2020 03:42 PM2020-05-07T15:42:55+5:302020-05-07T15:42:55+5:30

Women being treated as a 'distraction' to sports stars: Sania Mirza | सानिया मिर्जा का पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को ध्यान भटकाने वाला बताने पर तंज, कहा, '...तो शोएब मलिक कहलाते जोरू का गुलाम'

सानिया ने स्टार खिलाड़ियों की असफलता का ठीकरा पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स पर फोड़ने को बताया गलत (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsमिशेल स्टार्क जैसा काम अगर उपमहाद्वीप का कोई आदमी करेगा, तो जोरू का गुलाम कहलाएगा: सानियाजब भी हमारे पति परफॉर्म करते हैं, तो ये उनकी वजह से होता है, जब भी ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो ये हमारी वजह से होता है: सानिया

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि महिलाओं को उनके पतियों की असफलता का जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है, जोकि गलत है। सानिया ने कहा कि वह और अनुष्का शर्मा इन बातों को झेल चुकी हैं और लोगों का गर्लफ्रेंड या पत्नी को ध्यान भटकाने की वजह बताना हैरान करने वाला है। सानिया को शोएब मलिक और और अनुष्का को विराट कोहली के साथ दौरों पर जाने के लिए कई बार आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं।

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ यूट्यूब शो 'डबल ट्रबल' में सानिया ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क द्वारा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी पत्नी एलिसा हिली का मैच देखने के लिए अपना दौरा बीच में छोड़कर जाने की घटना का जिक्र किया। 

सानिया ने उस समय भी स्टार्क के इस कदम की सराहना करते हुए इसके लिए ट्वीट किया था। सानिया महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान ट्वीट किया था, 'पक्का!! अगर यह उपमहाद्वीप का आदमी होता, उस आदमी को एक सेकंड में 'जोरू का गुलाम' कहा दिया जाएगा। मिशेल आपका अच्छा काम।'

सानिया ने कहा, '...तो शोएब मलिक को कहते सब जोरू का गुलाम'

सानिया ने अपने उस ट्वीट के बारे में कहा, 'जब वह (स्टार्क) अपनी पत्नी को वर्ल्ड कप फाइनल में देखने के लिए गए तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।'
 
उन्होंने कहा, मुझे भी अच्छा लगा..उस समय मैं अपने मन में सोच रही थी कि अगर शोएब मेरे लिए ऐसा करते...तो बवाल मच जाता, लोग कहते...वह कितना जोरू का गुलाम है...वह महिला क्रिकेट का मैच देख रहा है। मुझे ऐसा लगा। मुझे कई बार लगता है कि हास्य सच बाहर लाता है।'

सानिया ने कहा, 'मेरे और अनुष्का के बीच इसे लेकर लंबी बातचीत हुई है। हम दोनों को लगा कि ये सच है।'

सानिया ने कहा, 'ये (स्टार्क का ट्वीट) फनी था क्योंकि मैं और अनुष्का खुद को इससे सबसे ज्यादा जुड़ा पाते हैं। जब भी हमारे पति परफॉर्म करते हैं, तो ये उनकी वजह से होता है, जब भी ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो ये हमारी वजह से होता है। मुझे नहीं पता कि ये कैसे काम करता है।'

Open in app