Win vs Eng, 4th ODI: गेल के तूफान पर भारी पड़ी बटलर-मोर्गन की सेंचुरी, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

इयोन मोर्गन (103) और जोस बटलर (150) की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ग्रेनाडा के सेंट जॉर्जस में खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: February 28, 2019 12:51 PM2019-02-28T12:51:42+5:302019-02-28T12:51:42+5:30

Win vs Eng, 4th ODI: England beat West Indies by 29 runs in 4th ODI | Win vs Eng, 4th ODI: गेल के तूफान पर भारी पड़ी बटलर-मोर्गन की सेंचुरी, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

इयोन मोर्गन (103) और जोस बटलर (150) की धमाकेदार पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हरा दियाइस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।विंडीज की ओर से क्रिस गेल ने 162 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इयोन मोर्गन (103) और जोस बटलर (150) की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ग्रेनाडा के सेंट जॉर्जस में खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले वनडे में विंडीज को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद विंडीज ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 26 रनों से हराया था। वहीं तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था।

चौथे वनडे में इंग्लैंड की ओर से इयोन मोर्गन और जोस बटलर की धमाकेदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 418 रन बनाए थे। इसके वाद विंडीज टीम ने 48 ओवर में 389 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विंडीज की ओर से क्रिस गेल ने 162 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इसके बाद जॉनी बेयरेस्टो (43 गेंद 56) और एलेक्स हेल्स (73 गेंद 82) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े। ओशाने थॉमस ने जॉनी बेयरेस्टो को पवेलियन भेज इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद जो रुट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हेल्स ने कप्तान मोर्गन के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े।

26वें ओवर में हेल्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर ने मोर्गन के साथ मिलकर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। बटलर ने सिर्फ 60 गेंदों में अपना सातवां वनडे शतक पूरा किया और चौथे विकेट के लिए मोर्गन के साथ 204 रन जोड़े। इस दौरान इयोन मोर्गन ने भी अपना 12वां वनडे शतक 86 गेंदों में पूरा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से ओशेन थॉमस और कार्लोस ब्रैथवेट ने दो-दो और शेल्डन कॉटरेल एवं एश्ली नर्स ने एक-एक विकेट लिया।

इसके बाद विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही और जॉन कैम्पबेल सिर्फ 15 रन बनाकर वूड के शिकार बने। इसके बाद वूड ने शाई होप (5) को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। दो विकेट गिरने के बाद क्रिस गेल ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 55 गेंदों में अपना 25वां शतक पूरा किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए डैरेन ब्रावो (61) के साथ 176 रनों की साझेदारी की।

विंडीज टीम को शिमरोन हेटमायेर (6) के रूप में चौथा झटका लगा। इसके बाद गेल ने पांचवें विकेट के लिए जेसन होल्डर (29) के साथ 69 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के और वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए। गेल 97 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्के की मदद से 162 रन बनाकर आउट हुए। गेल के आउट होने के तुरंत बाद जेसन होल्डर भी आउट हो गए।

विंडीज टीम को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 95 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर कार्लोस ब्रेथवेट के साथ एश्ले नर्स मौजूद थे। ब्रेथवेट (36 गेंद 50) ने नर्स (41 गेंद 43) के साथ सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 47 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 387 रन था। इसके बाद आदिल राशिद ने 48वें ओवर में चार विकेट लेकर मैच इंग्लैंड को जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने पांच, मार्क वुड ने चार और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया।

Open in app