Win vs Eng, 2nd ODI: शिमरोन हेटमायेर की धमाकेदार सेंचुरी, विंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ की सीरीज में बराबरी

WI vs Eng, 2nd ODI Match Result: शिमरोन हेटमायेर की धमाकेदार पारी के बाद शेल्डन कॉट्रेल की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज ने ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 26 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: February 23, 2019 10:07 AM

Open in App
ठळक मुद्देविंडीज ने ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 26 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ ही विंडीज की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।इंग्लैंड ने पहले वनडे में विंडीज को 6 विकेट से हराया था।

शिमरोन हेटमायेर (नाबाद 104 रन) की धमाकेदार पारी के बाद शेल्डन कॉट्रेल (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज ने ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 26 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही विंडीज की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले वनडे में विंडीज को 6 विकेट से हराया था।

दूसरे वनडे में विंडीज टीम ने शिमरोन हेटमायेर के शतक के अलावा क्रिस गेल (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए थे। इसके बाद विंडीज ने शेल्डन कॉट्रेल और जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 47.4 ओवर में 263 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। क्रिस गेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 50 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने पिच पर आए शिमरोन हेटमायेर ने अपने 22वें वनडे में 82 गेंदों पर अपना चौथा वनडे शतक जड़ दिया। वो 83 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिस पारी में 4 छक्के और 7 चौके शामिल थे।

290 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को विंडीज कप्तान जेसन होल्डर और शेल्डन कॉट्रेल ने मिलकर 263 पर ढेर किया। शेल्डन ने जहां पांच विकेट झटके, वहीं होल्डर ने भी तीन सफलताएं हासिल की। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन बेन स्टोक्स ने बनाए। साथ ही कप्तान मोर्गन ने भी 70 रनों की पारी खेली।

टॅग्स :शिमरोन हेटमायेरवेस्टइंडीजइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या