विराट कोहली 3 साल बाद कह देंगे क्रिकेट के एक फॉर्मेट को अलविदा, खुद के लिए सेट किया ये टारगेट

भारतीय कप्तान कोहली वर्कलोड को देखते हुए साल 2023 के बाद क्रिकेट के एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

By सुमित राय | Published: February 19, 2020 11:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली का फोकस अगले तीन साल में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स पर है।कोहली ने कहा कि तीन साल बाद विचार किया जा सकता है कि तीनों फॉर्मेट खेलने हैं या नहीं।

विराट कोहली अभी भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इसके साथ ही वह टीम की कमान भी अच्छे से संभाल रहे हैं। वह आने वाले तीन साल पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन तीन साल बाद वह क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं। कप्तान कोहली वर्कलोड को देखते हुए साल 2023 के बाद क्रिकेट के एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

बता दें कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है और इसके बाद अगले साल फिर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसका आयोजन भारत में होगा। इसके अलावा 2023 में आईसीसी वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा और इस बीच 2021 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी होगा। ऐसे में कोहली का फोकस पूरा तरह से आईसीसी टूर्नामेंट पर है।

शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान कोहली ने कहा, 'मैं फिलहाल बड़े टारगेट पर फोकस कर रहा हूं और खुद को अगले तीन साल के लिए तैयार कर रहा हूं। हालांकि उसके बाद इस पर विचार किया जा सकता है कि तीनों फॉर्मेट खेलने हैं या नहीं।'

वर्कलोड पर बात करते हुए कोहली ने कहा, 'यह ऐसी चीज नहीं है जिसे छिपाया जा सके। पिछले आठ साल से मैं एक साल में लगभग 300 दिन बिजी रहता हूं, इसमें मैच खेलने से लेकर ट्रैवलिंग और प्रैक्टिस सेशन सबकुछ शामिल है।'

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी हर समय इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम व्यक्तिगत रूप से बहुत अधिक ब्रेक लेना चुनते हैं, भले ही शेड्यूल आपको अनुमति न दे। खासकर वो खिलाड़ी जो सभी प्रारूप खेलते हैं।'

कोहली ने कहा, 'यह आसान नहीं है कप्तान होने के नाते, अभ्यास सत्रों में उस तेजी को बरकरार रखना, क्योंकि यह आप पर भारी पड़ता है। समय-समय पर ब्रेक मेरे लिए बहुत अच्छा काम करता है।'

टॅग्स :विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या