फिनिशर की भूमिका पर बोले हार्दिक पंड्या, 'मैं कभी धोनी की जगह नहीं ले पाऊंगा'

Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा है कि उनके लिए धोनी की जगह लेते हुए फिनिशर की भूमिका निभाना मुश्किल होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2020 08:12 AM2020-01-09T08:12:31+5:302020-01-09T08:12:58+5:30

Will never be able to fill MS Dhoni's shoes: Hardik Pandya on Team India finisher role | फिनिशर की भूमिका पर बोले हार्दिक पंड्या, 'मैं कभी धोनी की जगह नहीं ले पाऊंगा'

हार्दिक पंड्या ने कहा है कि वह कभी धोनी की जगह नहीं ले पाएंगे

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या ने कहा कि वह धोनी की फिनिशर की जगह कभी नहीं ले पाएंगेपंड्या पीठ की चोट की वजह से करीब चार महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तेजी से अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं और भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे के साथ वापसी को तैयार हैं। ये स्टार ऑलराउंडर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के अभियान का प्रमुख हिस्सा होगा। 

अगर धोनी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले तो हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन हार्दिक ने कहा है कि वह धोनी की जगह कभी नहीं ले सकते हैं, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। 

धोनी की जगह कभी नहीं ले सकता: पंड्या

पंड्या ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं कभी भी धोनी की जगह नहीं ले पाऊंगा, इसलिए मैं उस तरह से सोचता भी नहीं। ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं जो भी करूं, वह टीम के लिए होगा। ये एक बार में एक कदम होगा और धीरे-धीरे कप हमारा होगा।'

कॉफी विद करण विवाद की वजह से हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को निलंबन झेलना पड़ा था। इस विवाद को लेकर पंड्या ने कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर हमें नहीं पता था कि क्या होना जा रहा है। गेंद हमारे नहीं बल्कि किसी और के पाले में थी, जहां उन्हें फैसला लेना था और वह एक बहुत ही असुरक्षित जगह है, जहां आपको नहीं होना चाहिए।'

पंड्या ने 1 जनवरी 2020 को सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से सगाई की है। पंड्या और स्टेनकोविक पिछले काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे। हार्दिक पंड्या भारत के लिए आखिरी बार सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में खेले थे।

Open in app