टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर टीम इंडिया का यह गेंदबाज हुआ निराश, दिया ये बड़ा बयान

भारतीय टीम प्रबंधन सैनी को भविष्य की उम्मीद के रूप में देख रहा है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उसे नेट गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया गया।

By भाषा | Published: September 12, 2019 10:12 PM2019-09-12T22:12:01+5:302019-09-12T22:12:01+5:30

Will Have to Work Harder to Get Into Test Team, says Navdeep Saini | टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर टीम इंडिया का यह गेंदबाज हुआ निराश, दिया ये बड़ा बयान

टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर टीम इंडिया का यह गेंदबाज हुआ निराश, दिया ये बड़ा बयान

googleNewsNext
Highlightsनवदीप सैनी को उम्मीद है कि वह भविष्य में टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।नवदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था।

नई दिल्ली, 12 सितंबर। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को उम्मीद है कि वह भविष्य में टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन उनका मानना है कि राष्ट्रीय टीम की तेज गेंदबाजी ईकाई में जगह बनाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता।

उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में हमारी गेंदबाजी ईकाई काफी मजबूत है। मैं जब वेस्टइंडीज में टीम के साथ था तो मुझे महसूस हुआ कि इस टीम में आने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। इसके बाद ही मौका मिल सकता है।’’

भारतीय टीम प्रबंधन सैनी को भविष्य की उम्मीद के रूप में देख रहा है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उसे नेट गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया गया।

सैनी ने कहा, ‘‘शमी, बुमराह, भुवनेश्वर जैसे गेंदबाजों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलती की गुंजाइश कम होती है, लिहाजा मैने अभ्यास में काफी कुछ सीखा।’’ कप्तान विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘विराट भाई की कप्तानी में खेलने से काफी मदद मिली। वह हमेशा प्रतिबद्धता की बात करते हैं।’’

Open in app