WI vs ENG: कप्तान शाई होप को धोनी की सलाह काम आई, शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत, इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

बड़े लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज का स्कोर 39 ओवर के बाद 5 विकेट पर 213 रन था लेकिन होप की 83 गेंद पर खेली गई नाबाद 109 रन और शेफर्ड की आक्रामक पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 6 विकेट पर 326 रन बनाकर तीन मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 4, 2023 10:41 AM2023-12-04T10:41:18+5:302023-12-04T10:42:56+5:30

WI vs ENG Dhoni's advice to captain Shai Hope worked scored century defeating England | WI vs ENG: कप्तान शाई होप को धोनी की सलाह काम आई, शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत, इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप

googleNewsNext
Highlightsशाई होप ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक सलाह को याद कियाकहा कि कुछ समय पहले मेरी एमएस धोनी से बात हुई थीहोप ने 83 गेंद पर खेली नाबाद 109 रन की पारी

WI vs ENG, 1st ODI: कप्तान शाई होप के नाबाद शतक और रोमारियो शेफर्ड की 28 गेंद पर खेली गई 48 रन की तूफानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार, 3 दिसंबर को नॉर्थ साउंड (एंटीगा) में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया।

शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के बाद शाई होप ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक सलाह को याद किया और कहा कि कुछ समय पहले मेरी एमएस धोनी से बात हुई थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि आप हमेशा क्रीज पर जितना सोचते हो, उससे कहीं ज्यादा समय बिताते हो और यह बात मेरे मन में रही। उन्होंने कहा, "शतक जीत के लिए था और मैं इसी के लिए खेलता हूं। खुशी है कि हम जीत गए।"

बता दें कि वनडे विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद वापसी की कवायद में लगे इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर हालांकि पिछले आठ वनडे में पांचवीं बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 13 गेंद का सामना करके तीन रन बनाए।

बड़े लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज का स्कोर 39 ओवर के बाद 5 विकेट पर 213 रन था लेकिन होप की 83 गेंद पर खेली गई नाबाद 109 रन और शेफर्ड की आक्रामक पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 6 विकेट पर 326 रन बनाकर तीन मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। होप ने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने सैम कुरेन की चार गेंद पर तीन छक्के लगाए, जिससे वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली। कुरेन ने 9.5 ओवर में 98 रन दिए। होप ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 5000 रन पूरे किये। शेफर्ड ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाज ने 66, ब्रैंडन किंग ने 35 और शिमरोन हेटमायर ने 32 रन का योगदान दिया। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने सर्वाधिक 71 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 28 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। कुरेन ने गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया तथा 26 गेंद पर 38 रन बनाए।। ब्रायडन कार्स ने 21 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में मदद की। 

Open in app