युजवेंद्र चहल फिल्डिंग के दौरान क्यों पहनते हैं चश्मा, पिता ने किया खुलासा

पिता के अनुसार चहल को इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के तौर पर चुना गया है।

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2018 1:54 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अपनी बॉलिंग से धमाल मचा चुके टीम इंडिया के लेग-ब्रेक गुगली गेंदबाज युजवेंद्र चहल पिछले कुछ मैचों से अक्सर फिल्डिंग के दौरान चश्मा पहने नजर आते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को जोहांसबर्ग के वांडर्रस स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 के दौरान भी चहल चश्मा पहने नजर आए।

इसका कारण क्या है, इस बारे में चहल के पिता ने खुद खुलासा किया है। हरियाणा के रहने वाले उनके पिता ने बताया कि एहतियात के तौर पर चहल मैदान पर चश्मा पहले नजर आते हैं।

अखबार मिड डे के अनुसाप चहल के पिता ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाने से पहले आंख के डॉक्टर ने उन्हें कुछ मौकों पर चश्मा पहनने की सलाह दी। चहल के पिता के अनुसार, 'चहल बैटिंग या गेंदबाजी के समय ऐसा नहीं करते। उनकी आंखों में कोई समस्या भी नहीं है लेकिन जब एक सरकारी नौकरी के लिए मेडिकल टेस्ट के तहत उन्होंने आंखों को चेक कराया तो उन्हें चश्मा पहनने की सलाह दी गई।'

चहल के पिता ने बताया, 'उन्हें इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के तौर पर चुना गया है और वह मौजूदा दौरा खत्म करके लौटने के बाद दिल्ली में यह पद संभालेंगे।'

वैसे, बता दें कि टीम इंडिया में केवल चहल ही ऐसे नहीं हैं जो चश्मा (सन ग्लास नहीं) पहनते हैं। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान से बाहर कई मौकों पर चश्मा पहने नजर आए हैं। वहीं, करियर के बाद के दिनों में कुछ मौकों पर विरेंद्र सहवाग भी चश्मों के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। यही नहीं, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी तो पूरे करियर में चश्मों के साथ गेंदबाजी करते नजर आए।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकायुजवेंद्र चहलवीरेंद्र सहवागविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या