अपने बच्चो को खुद की तरह नहीं बनाना चाहते हैं सहवाग, बताया- किन क्रिकेटर्स की तरह बन सकते हैं उनके बेटे

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बेटा आर्यवीर 12 साल का है, जबकि छोटा बेला वेदांत अभी 9 साल का है।

By सुमित राय | Published: November 29, 2019 12:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देवीरेंद्र सहवाग अपने बच्चों को खुद की तरह नहीं बनाना चाहते हैं।सहवाग ने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि मेरे बेटे क्रिकेटर ही बने।सहवाग ने कहा- अगर वह क्रिकेटर बनते हैं तो कोहली, पंड्या या धोनी की तरह बन सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दुनियाभर के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है, लेकिन सहवाग अपने बच्चों को खुद की तरह नहीं बनाना चाहते हैं। सहवाग ने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि मेरे बेटे क्रिकेटर ही बने, लेकिन अगर वह बनते हैं तो विराट कोहली, हार्दिक पंड्या या फिर एमएस धोनी की तरह बन सकते हैं।

आउटलुक से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि वह क्रिकेट के मैदान पर एक और वीरेंद्र सहवाग नहीं देखना चाहता हूं। अगर मेरे बेटे चाहें तो विराट कोहली, हार्दिक पंड्या यौ एमएस धोनी बन सकते हैं। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के दो बेटे हैं। सहवाग का बड़ा बेटा आर्यवीर 12 साल का है, जबकि छोटा बेला वेदांत अभी 9 साल का है।

सहवाग ने कहा, 'मैं उनमें एक और वीरेंद्र सहवाग नहीं देखना चाहता हूं। वे विराट कोहली, हार्दिक पंड्या या फिर एमएस धोनी बन सकते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि वह क्रिकेटर ही बनें। वे अपना करियर चुनने के लिए आजाद हैं और मैं उनकी हरसंभव मदद करुंगा। मगर सबसे अहम बात एक अच्छा इंसान बनना है और इस बात से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।'

सहवाग ने कहा, 'आज मेरे पास जो कुछ भी है, वह क्रिकेट की बदौलत है। जब मैं दिल्‍ली लीग सर्किट में अपना नाम बनाने में जुटा था, तो मैं नजफगढ़ से कुछ घंटों की यात्रा करके यहां पहुंच पाता था। क्रिकेट ने मुझे रोजी-रोटी दी और अब समय आ गया है कि समाज को कुछ वापस लौटाऊं।'

सहवाग के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैच खेले है। सहवाग ने टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए थे, जबकि वनडे में 35.05 की औसत और 104.33 की स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए हैं। टी20 में सहवाग ने नाम 145.38 की स्ट्राइक रेट से 394 रन दर्ज है।

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागविराट कोहलीएमएस धोनीहार्दिक पंड्याभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या