ICC ने क्यों खत्म की चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए क्या है अंदर की कहानी

Champions Trophy: ICC ने 2021 की चैंपियंस ट्रॉफी की जगह किया वर्ल्ड टी20 के आयोजन का फैसला

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 27, 2018 04:44 PM2018-04-27T16:44:30+5:302018-04-27T16:44:30+5:30

Why ICC scrapped the Champions Trophy, Know the reason | ICC ने क्यों खत्म की चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए क्या है अंदर की कहानी

आईसीसी ने हटाई चैंपियंस ट्रॉफी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 अप्रैल: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को अपने एक अहम फैसले में 2021 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की जगह 16 देशों का वर्ल्ड टी20 आयोजित करने का फैसला किया है। आईसीसी के इस फैसले का मतलब है कि अब 2021 में भारत में प्रस्तावित 50 ओवर के फॉर्मेट वाली 8 देशों की चैंपियंस ट्रॉफी की जगह अब 16 देशों का टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इससे 2020 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी20 के एक साल बाद ही 2021 में भारत में भी वर्ल्ड टी20 का आयोजन किया जाएगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिछले कई सालों से आलोचना झेल रही आईसीसी ने इसे अपने रोस्टर से हटा दिया है। यानी कि 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इस टूर्नामेंट का अंत हो गया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म क्यों किया?

1998 में शुरू हुई थी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट से हुई थी। ये टूर्नामेंट बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के दिमाग की उपज थी। इसका उद्देश्य क्रिकेट का प्रचार-प्रसार उन देशों में भी करना था, जहां उसकी पहुंच कम है। पहले टूर्नामेंट की सफलता के बाद 2017 तक इसका आयोजन आठ बार किया गया।  (पढ़ें: ICC ने लिया बड़ा फैसला, 2021 की चैम्पियंस ट्रॉफी की जगह भारत में होगा वर्ल्ड टी-20)

इस टूर्नामेंट का नाम चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में पड़ा। आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन जून 2017 में इंग्लैंड में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।  

भारत (2002, 2013) और ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009) ने इसे सर्वाधिक दो-दो बार जबकि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका (भारत के साथ संयुक्त रूप से) और वेस्टइंडीज, पाकिस्तान ने एक-एक बार जीता है। भारत समेत इस टूर्नामेंट का आयोजन सात देशों में किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा तीन बार इंग्लैंड ने इसकी मेजबानी की। (पढ़ें: ICC वर्ल्ड कप 2019 के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए कब और कहां खेला जाएगा कौन सा मैच)

आईसीसी ने क्यों खत्म की चैंपियंस ट्रॉफी

इसकी प्रमुख वजह टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और उससे मिलने वाला राजस्व है। इसी वजह से आईसीसी ने सर्वसम्मति से 2021 चैंपियंस ट्रॉफी को हटाने का फैसला किया। आईसीसी ने टी20 टूर्नामेंट से मिलने वाले राजस्व और क्रिकेट खेल के वैश्विक विस्तार के उद्देश्य से ही 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी के बजाय 16 देशों के टी20 टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला किया है।

पहले भी आईसीसी की 50 ओवर के वर्ल्ड कप के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराने पर सवाल उठते रहे थे और वर्ल्ड कप जैसे दो इवेंट्स के आयोजन को बेतुका करार दिया जाता रहा था। इस वजह से भी आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को खत्म करने का फैसला किया।  

हालांकि शुरू में बीसीसीआई ने ये कहते हुए इसका विरोध किया था कि ये उनके पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के दिमाग की उपज थी। लेकिन बाद में राजस्व के मुद्दे पर पेशवराना रवैया अपनाते हुए बीसीसीआई वर्ल्ड टी20 के आयोजन पर सहमत हो गया। 

Open in app