भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया है कि एमएसके प्रसाद की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता के चयन के लिए कौन से मानदंड होंगे।
पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का कार्यकाल पिछले साल सितंबर में ही खत्म हो गया था, हालांकि उन्हें नए चयनकर्ता के चयन तक कुछ महीनों के लिए पद पर बने रहने को कहा गया था। प्रसाद के अलावा एक और चयनकर्ता गगन खोड़ा का भी कार्यकाल खत्म हो गया है।
नए मुख्य चयनकर्ता के चयन को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता वह होगा जिसने सर्वाधिक टेस्ट मैच खेले हैं। गांगुली ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'ये (मुख्य चयनकर्ता) सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला होगा।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो चयनकर्ताओं की जगह लेने के लिए कई पूर्व क्रिकेटरों ने आवेदन किया है, इनमें नयन मोंगिया, वेंटकेश प्रसाद, एल शिवरामकृष्णन, अजित अगरकर, चेतन चौहान, अभय कुरुविया और निखिल चोपड़ा शामिल हैं।
लेकिन अगर गांगुली के बयान के मुताबिक इनमें सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को देखें, तो मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में नयन मोंगिया सबसे आगे हैं। जिन खिलाड़ियों ने आवेदन किया है, उनमें नयन मोंगिया (44) ने सर्वाधिक टेस्ट खेले हैं, उनके बाद चेतन चौहान (40 टेस्ट) और वेंकटेश प्रसाद (33) का नंबर है।
नए चयनकर्ताओं के चयन के लिए बीसीसीआई ने पहले ही मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षण नायक की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन कर दिया है, जो नए चयनकर्ताओं का इंटरव्यू लेगी।