जानिए कौन हैं भारतीय महिला टीम के नए कोच डब्ल्यूवी रमन, एक रणजी सीजन में बना चुके हैं एक हजार से ज्यादा रन

WV Raman: तमिलनाडु के पूर्व ओपनर डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है, रमन के नाम एक रणजी सीजन में दर्ज हैं 1000 से ज्यादा रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2018 7:45 PM

Open in App

वूरकेरी रमन उर्फ डब्ल्यूवी रमन, रमेश पवार की जगह भारतीय महिला टीम के नए कोच होंगे। गुरुवार को बीसीसीआई की तीन सदस्यीय ऐड हॉक कमिटी, जिसमें कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी शामिल थीं, ने 11 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद रमन के साथ ही 2011 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के कोच रहे गैरी कर्स्टन और पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के नाम की सिफारिश की थी। 

लेकिन आखिर में इस पद के लिए रमन को चुना गया। हालांकि कर्स्टन इस पद के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद थे लेकिन उनके आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोच पद छोड़ने के लिए अनिच्छा जताए जाने के बाद रमन के नाम पर मोहर लग गई। 

रमन को कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और तमिलनाडु के कोच रह चुके हैं और वर्तमान में बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी (एनसीए) बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं

एक रणजी सीजन में हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

1988-89 के रणजी ट्रॉफी सीजन में रमन ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ 319 रन की दमदार पारी खेली थी। उस सीजन में रमन ने दो और दोहरे शतक समेत कुल 1018 रन बनाते हुए रूसी मोदी का एक सीजन में सर्वाधिक रन का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। रमन तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर के तौर पर खेले। उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 448 रन बनाए जबकि 27 वनडे में एक शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 617 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 132 प्रथम श्रेणी मैचों में 19 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 7939 रन बनाए। 

रमन ने अपना टेस्ट डेब्यू जनवरी 1988 में चेन्नई में विंडीज के खिलाफ किया था और उन्होने अपना वनडे डेब्यू उसी साल विंडीज के ही खिलाफ किया था। रमन का इंटरनेशनल करियर एक दशक लंबा होने के बावजूद कामयाब नहीं रहा, लेकिन वह रवि शास्त्री, दिलीप वेंसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर समेत कुल चार भारतीय कप्तानों के साथ खेले।  

टॅग्स :डब्ल्यूवी रमनबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या