Sport Flashback: जानिए, पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के 6 गेंदों पर 6 छक्कों के पीछे की असल कहानी

युवराज से पहले गौरी सोबर्स और रवि शास्त्री ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 लगातार छक्के लगाने का कारनामा किया था। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के का कारनामा हर्शल गिब्स ने किया था।

By विनीत कुमार | Published: September 19, 2018 07:26 AM2018-09-19T07:26:42+5:302018-09-19T07:26:42+5:30

when yuvraj singh hits six sixes in stuart broad over in 2007 t20 world cup against england | Sport Flashback: जानिए, पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के 6 गेंदों पर 6 छक्कों के पीछे की असल कहानी

युवराज सिंह

googleNewsNext

नई दिल्ली, 18 सितंबर: युवराज सिंह भले ही इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी ओर से खेली गई पारियां अब भी चर्चा में आ ही जाती हैं। ऐसी ही एक धमाकेदार पारी 11 साल पहले 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज ने खेली थी। युवराज ने तब इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था। युवराज ने यह पारी 19 सितंबर को आज ही के दिन खेली थी।

युवराज ने ठोक 16 गेंदों पर 58 रन

इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। वीरेंद्र सहवाग (68) और गौतम गंभीर (58) ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवरों में 136 रन जोड़ दिये। युवराज पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 58 रन जोड़ लिये। अपनी पारी में युवराज ने सात छक्के और तीन चौके जडे।

युवराज की इस पारी की सबसे खास बात उनका एक ओवर में छह छक्का लगाना रहा। भारत की पारी का 19वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड डालने आये और युवराज ने कमाल की बैटिंग करते हुए 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिये। युवराज ने 12 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी। इसके साथ ही युवराज टी20 में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये। 

युवराज के 6 छक्कों के पीछे की कहानी

युवराज ने बहुत बाद में एक इंटरव्यू में खुलास किया कि ब्रॉड के ओवर से पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ से उनकी कहासुनी हुई थी। युवी के अनुसार दरअसल उन्होंने चौके लगाये थे। इसके बाद फ्लिंटॉफ ने आकर कहा कि ये शॉट बिल्कुल बेकार थे। साथ ही फ्लिंटॉफ ने युवराज से कहा कि वे उनका गला काट गेंदे। इसके बाद गुस्से में आये युवराज ने जवाब दिया, 'तुम मेरे हाथ में बैट देख रहे हो।'

यह मामला इतना बढ़ा कि अंपायरों को आकर बीच-बचाव करना पड़ा। कुल मिलाकर युवराज इस बहस से काफी गुस्से में थे और यही उकसावे उनके लिए ब्रॉड के ओवर में फायदेमंद साबित हुआ। युवराज ने जब 6 गेंदों पर छह छक्के लगाने का कारनामा किया जब दूसरे छोड़ पर महेंद्र सिंह धोनी खड़े थे जो उस समय टीम के कप्तान भी थे।

युवराज से पहले गौरी सोबर्स और रवि शास्त्री ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 लगातार छक्के लगाने का कारनामा किया था। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के का कारनामा हर्शल गिब्स ने किया था। गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े और फिर टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने ये कमाल किया।

Open in app