पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक का संन्यास पर बड़ा ऐलान, बताया कब कहेंगे टी20 क्रिकेट से अलविदा

शोएब मलिक की उम्र 38 साल है और वह पहले ही टेस्ट (35 मैच) और एकदिवसीय (287 मैच) से संन्यास ले चुके हैं।

By भाषा | Published: February 15, 2020 10:11 AM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब मलिक ने अब तक 113 टी20 मैचों में 124.18 की स्ट्राइक रेट से 2321 रन बनाए हैं। मलिक ने 287 वनडे मैचों में 34.55 की औसत और 81.9 की स्ट्राइक रेट से 7534 रन बनाए हैं।पाकिस्तान की ओर से मलिक ने 35 टेस्ट मैचों में 35.14 की औसत से 1898 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान के सीनियर हरफनमौला शोएब मलिक ने शुक्रवार को कराची में कहा कि वह अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर फैसला लेंगे। मलिक ने कहा, ‘‘ विश्व कप में अभी समय है और अभी मेरा ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग के साथ पाकिस्तान के आगामी मैचों पर है। जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे तब देखेंगे क्या करना है।’’

मलिक की उम्र 38 साल है और वह पहले ही टेस्ट (35 मैच) और एकदिवसीय (287 मैच) से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दुनिया भर के विभिन्न लीग मैचों के अलावा पाकिस्तान के लिए भी टी20 मैच खेलते हैं। उन्हें 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘विश्व कप के करीब मुझे अपनी फिटनेस और राष्ट्रीय टीम में जगह को देखना होगा। उसके बाद भी मैं संन्यास पर अंतिम फैसला लूंगा।’’

बता दें कि शोएब मलिक ने अब तक 113 टी20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 31.36 की औसत और 124.18 की स्ट्राइक रेट से 2321 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए हैं। शोएब मलिक ने 287 वनडे मैचों में 34.55 की औसत और 81.9 की स्ट्राइक रेट से 7534 रन बनाए हैं, जबकि 35 टेस्ट मैचों में 35.14 की औसत से 1898 रन बनाए हैं।

टॅग्स :शोएब मलिकपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या