कुंबले ने 19 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ किया था अजब कारनामा, 10 विकेट लेकर ऐसे जिताया मैच

भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच का आखिरी दिन था और फिर...

By विनीत कुमार | Updated: February 7, 2018 10:16 IST2018-02-07T09:57:01+5:302018-02-07T10:16:17+5:30

when anil kumble took 10 wickets against pakistan at feroz shah kotla test 7th february | कुंबले ने 19 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ किया था अजब कारनामा, 10 विकेट लेकर ऐसे जिताया मैच

अनिल कुंबले ने लिए 10 विकेट

दिग्गज स्पिन गेंदबाज और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले के नाम ऐसे तो एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस गेंदबाज ने लेकिन 19 साल पहले आज ही दिन (7 फरवरी, 1999) दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर जो कारनामा किया, उसने कुंबले को एक अलग श्रेणी में ले जाकर खड़ा कर दिया। कुंबले की घूमती गेंदों का यह कहर पाकिस्तान पर टूटा जब कुंबले ने एक ही पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई।

कुंबले ने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में किया। इसके साथ वह इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने एक ही पारी में 10  विकेट लिए। जिम लेकर ने इससे पहले 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी।

कोटला में कुंबले का कमाल और 19 साल का इंतजार

भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच का आखिरी दिन था और सभी यही उम्मीद लगा रहे थे कि मैच ड्ऱॉ होगा। लेकिन कुंबले की कलाई कुछ नया करने वाली थी। पहले विकेट के लिए सईद अनवर और शाहिद अफरीदी के बीच 101 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। कुंबले ने इस जोड़ी को पाकिस्तानी पारी के 25वें ओवर में तोड़ा। 

इसके बाद तो लाइन ही लग गई। आलम यह हुआ कि पाकिस्तानी पारी के 60.3 ओवर तक पूरी टीम केवल 207 रन बनाकर पविलियन लौट गई। कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट झटके। इसके साथ ही भारत 19 साल में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रहा। देखिए वह वीडियो...

Open in app