Highlightsविश्वकप में इंग्लैंड की इस दुर्गति पर नासिर हुसैन ने रखी राय आंकड़ों पर भरोसा करने के कारण हुआ ये हाल- नासिर हुसैननासिर हुसैन का मानना है कि परिस्थितियों को समझना होगा
ODI World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के हाथों 229 रन से हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड अब मुश्किल में है। इंग्लैंड अपने 4 मैचों में से 3 हार चुकी है। डिफेंडिंग चैंपियन अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है और अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे सारे मैच जीतने होंगे।
विश्वकप में इंग्लैंड की इस दुर्गति का क्या कारण है इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी राय सामने रखी है। नासिर हुसैन का मानना है कि परिस्थितियों को समझने के बजाय आंकड़ों पर भरोसा करने के कारण वर्तमान विश्व कप में उनके देश की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 229 रन से हार का सामना करना पड़ा जो वनडे क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार है। वर्तमान टूर्नामेंट में उसकी टीम की यह तीसरी हार है। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,"इंग्लैंड लगातार गलत फैसले कर रहा है। हमने टॉस जीता और हमारी टीम का संतुलन गलत था। टीम में तीन बदलाव करने से इंग्लैंड वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाया जैसे वह वर्षों से खेलता रहा है।"
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की जगह बेन स्टोक्स, डेविड विली और गस एटकिंसन को अंतिम एकादश में शामिल किया था। हुसैन ने कहा, "वोक्स लय में नहीं है और सपाट पिच पर आप उन्हें बाहर करके स्टोक्स को टीम में रखते हैं। मैं इस फैसले से सहमत हूं। मुझे टॉस का फैसला और आंकड़ों पर निर्भरता पसंद नहीं है।"
नासिर हुसैन ने कहा,"इंग्लैंड को उन फसलों को सही करना होगा जो वह मैदान से बाहर कर रहा है। टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है लेकिन आपको मैदान के बाहर सही फैसले करने होंगे।"
बता दें कि क्षिण अफ्रीका से मिली 229 रन की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी मान चुके हैं कि मौजूदा चैंपियन टीम के लिए विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है। बटलर ने वनडे में इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी हार के बाद कहा कि हम आने वाले मैचों को कोई कसर नहीं छोड़ेगे। हम उम्मीद बनाए रखेंगे।