Ind vs WI: अनुष्का ने कोहली को सबसे तेज 10 हजारी बनने पर खास अंदाज में दी बधाई, शेयर की तस्वीरें

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के सबसे तेज 10 हजार वनडे रन पूरा करने की उपलब्धि पर इंस्टाग्राम पर उन्हें खास अंदाज में दी बधाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 25, 2018 02:51 PM2018-10-25T14:51:17+5:302018-10-25T15:08:09+5:30

What a man, says Anushka Sharma after Virat Kohli fastest 10000 odi runs feat | Ind vs WI: अनुष्का ने कोहली को सबसे तेज 10 हजारी बनने पर खास अंदाज में दी बधाई, शेयर की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा ने कोहली को दी खास अंदाज में बधाई

googleNewsNext

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना 37वां शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने 205वीं पारी में वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे करते हुए दुनिया में सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। 

उन्होंने 259 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ये कारनामा करने वाले दुनिया के 13वें और भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए। 

कोहली को इस उपलब्धि पर दुनिया भर से बधाइयां मिलीं। उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कोहली की इस खास उपलब्धि की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आदमी है।'

अनुष्का हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्म सुई धागा में नजर आई थीं। अब वह शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो में नजर आएंगी।

बुधवार को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया ये दूसरे वनडे मैच टाई रहा। भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने अपने करियर का 37वां वनडे शतक जड़ते हुए अपने 10 हजार रन पूरे किए और 157 रन की नाबाद पारी खेली।

लेकिन विंडीज टीम शिमरोन हेटमायेर की 64 गेंदों में 94 रन और शाई होप की 123 रन की नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 321 रन बनाते हुए मैच टाई कराने में कामयाब रही।  

Open in app