West Indies vs Sri Lanka: डेरेन ब्रावो ने पांच साल बाद जड़ा शतक, कीरोन पोलार्ड ने 42 गेंद में 53 रन बनाए...

West Indies vs Sri Lanka: डेरेन ब्रावो के चौथे एक दिवसीय शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 15, 2021 01:41 PM2021-03-15T13:41:07+5:302021-03-15T17:56:00+5:30

West Indies vs Sri Lanka 3rd ODI Darren Bravo century sweep series Kieron Pollard scored 53 off 42 balls | West Indies vs Sri Lanka: डेरेन ब्रावो ने पांच साल बाद जड़ा शतक, कीरोन पोलार्ड ने 42 गेंद में 53 रन बनाए...

कीरोन पोलार्ड ने 42 गेंद में 53 रन बनाए। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsडेरेन ब्रावो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। साईं होप को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया। जेसन होल्डर ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

West Indies vs Sri Lanka: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। डेरेन ब्रावो ने पांच साल बाद शतक बनाया। कीरोन पोलार्ड ने 42 गेंद में 53 रन बनाए।

ब्रावो 47वें ओवर में 102 रन बनाकर आउट हुए। उस समय श्रीलंका के छह विकेट पर 274 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने के लिए वेस्टइंडीज को सिर्फ 26 रन की जरूरत थी। ब्रावो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ 80 रन की साझेदारी की जो 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

मेजबान टीम ने नौ गेंद बाकी रहते मैच जीता । इससे पहले ब्रावो और शाइ होप ने तीसरे विकेट के लिये 109 रन जोड़े । वेस्टइंडीज ने दो विकेट दसवें ओवर में 39 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इन दोनों ने टीम को मैच में लौटाया। जेसन होल्डर ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

ब्रावो ने जून 2016 के बाद पहला वनडे शतक जड़ा। उस समय उन्होंने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रन बनाये थे। पहले दो वनडे में उन्होंने 37 नाबाद और दस रन की पारी खेली थी । पहले मैच में होप ने 110 और दूसरे में एविन लुईस ने 103 रन बनाये थे। इससे पहले श्रीलंका एक बार फिर टॉस हारा और उसे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा गया।

धनुष्का गुणतिलका ने 36 और दिमुथ करुणारत्ने ने 31 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम उसका फायदा नहीं उठा सका। श्रीलंका का स्कोर 32वें ओवर में छह विकेट पर 151 रन था। इसके बाद एशेन बंडारा और विनांदु हसरंगा ने सातवें विकेट के लिये 123 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बंडारा 55 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि हसरंगा ने 60 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाये। दोनों टीमें अगले सप्ताह से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Open in app