West Indies vs Australia, 2nd Test: 45 रन की बढ़त, सस्ते में निपटे उस्मान ख्वाजा-सैम कोंस्टास

West Indies vs Australia, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 12 रन बनाए हैं और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 45 रन की हो गई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2025 12:04 IST2025-07-05T12:04:08+5:302025-07-05T12:04:43+5:30

West Indies vs Australia, 2nd Test WI 253 AUS 286-12-2 Australia lead 45 runs Usman Khawaja 02 runs and Sam Constas 0 runs got out cheaply | West Indies vs Australia, 2nd Test: 45 रन की बढ़त, सस्ते में निपटे उस्मान ख्वाजा-सैम कोंस्टास

file photo

Highlightsवेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली थी। सील्स ने पहले ओवर में सैम कोंस्टास को बोल्ड किया जो खाता भी नहीं खोल पाए। कैमरन ग्रीन छह और नाइटवॉचमैन नाथन लियोन दो रन पर खेल रहे थे।

West Indies vs Australia, 2nd Test: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके दूसरी टेस्ट क्रिकेट मैच को रोमांचक बनाए रखा। अपनी पहली पारी में 286 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 12 रन बनाए हैं और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 45 रन की हो गई है।

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली थी। सील्स ने पहले ओवर में सैम कोंस्टास को बोल्ड किया जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (02) को भी पवेलियन भेजा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय कैमरन ग्रीन छह और नाइटवॉचमैन नाथन लियोन दो रन पर खेल रहे थे।

वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैडन किंग ने 108 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। उनके अलावा जॉन कैम्पबेल ने 40, अल्ज़ारी जोसेफ ने 27 और शमर जोसेफ ने 29 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए। लियोन ने 75 रन देकर तीन विकेट लिए और वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Open in app