West Indies vs Australia, 2nd Test 2025: घर में घुसकर वेस्टइंडीज को रौंदा?, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, जमैका में इज्जत बचाने की बारी!

West Indies vs Australia, 2nd Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (71) और कैमरन ग्रीन (52) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 243 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 277 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2025 15:56 IST2025-07-07T15:55:27+5:302025-07-07T15:56:15+5:30

West Indies vs Australia, 2nd Test 2025 AUS 286-243 WI 253-143 Australia won by 133 runs Australia take 2-0 lead series | West Indies vs Australia, 2nd Test 2025: घर में घुसकर वेस्टइंडीज को रौंदा?, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, जमैका में इज्जत बचाने की बारी!

file photo

Highlightsतीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज की तरफ से शमर जोसेफ ने 66 रन देकर चार विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने आठ ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

West Indies vs Australia, 2nd Test 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन ही 133 रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम की और इस तरह से फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को 34.3 ओवर में 143 रन पर आउट कर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (71) और कैमरन ग्रीन (52) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 243 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 277 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

वेस्टइंडीज की तरफ से शमर जोसेफ ने 66 रन देकर चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर जल्द ही चार विकेट पर 33 रन हो गया। उसकी टीम इससे उबर नहीं पाई और मैच दोपहर के सत्र में ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आठ ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 5.3 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मैच में छह विकेट लेने वाले लियोन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज ग्लेन मैकग्रा की बराबरी करने से अब केवल एक विकेट दूर हैं।

लियोन ने 2011 से अब तक 139 टेस्ट मैचों में 562 विकेट लिए हैं। मैकग्रा ने 1993-2007 तक 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए थे। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न 1992-2007 तक 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई सूची में शीर्ष पर हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान रोस्टन चेस ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, लेकिन स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

शमर जोसेफ ने तीन छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 63 और दूसरी पारी में 30 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने स्टंप के पीछे चार कैच भी लपके। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से किंग्स्टन, जमैका में शुरू होगा। यह दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा।

Open in app