डकवर्थ लुईस नियम ले डूबा स्कॉटलैंड का सपना, वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप के लिए किया क्वॉलिफाई

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवरों में 198 रन पर सिमट गई थी।

By विनीत कुमार | Published: March 21, 2018 8:40 PM

Open in App

हरारे, 21 मार्च: जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के सुपर सिक्स के अहम मैच में स्कॉटलैंड को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 रनों की दुर्भाग्यपूर्ण हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वेस्टइंडीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। यही नहीं, इस जीत से वेस्टइंडीज ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है।  

इस बेहद अहम सुपर सिक्स मैच में जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब 199 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही स्कॉटलैंड की टीम के खाते में डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 5 रन कम थे। स्कॉटलैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा और तब तक स्कॉटलैंड की टीम 35.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी थी। मैच रोके जाने तक माइकल लिस्क 14 रन और जॉर्ज मंसे 32 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और एश्ले नर्स ने दो-दो विकेट लिए जबकि जेसन होल्डर को एक सफलता मिली।

इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवरों में 198 रन पर सिमट गई। कैरेबियाई टीम के लिए इविन लुइस ने सबसे अधिक 66 रन की पारी खेली जबकि मार्लोन सैमुअल्स ने 51 रन बनाए, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को महज 198 पर ढेर कर दिया।

स्कॉटलैंड के लिए सफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील ने 3-3 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दो विकेट महज दो रन पर गिर गए। स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप बिना कोई रन बनाए ही पविलियन लौट गए।  इसके बाद लुइस और सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़ते हुए वेस्टइंडीज को मुश्किल से उबारा। हालांकि, 123 के स्कोर पर लुइस और 135 के स्कोर पर सैमुअल्स के आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी ढह गई और अगले 6 विकेट महज 63 रन जोड़कर पविलियन लौट गए।

टॅग्स :वेस्टइंडीज़आईसीसीक्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या