एक साल बाद आंद्रे रसेल की क्रिकेट में वापसी, IPL में खेलने का रास्ता भी साफ

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल एक साल के बैन के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: February 1, 2018 17:57 IST2018-02-01T17:57:30+5:302018-02-01T17:57:30+5:30

West Indies All rounder Andre Russell set to return after year-long ban | एक साल बाद आंद्रे रसेल की क्रिकेट में वापसी, IPL में खेलने का रास्ता भी साफ

एक साल बाद आंद्रे रसेल की क्रिकेट में वापसी, IPL में खेलने का रास्ता भी साफ

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल एक साल के बैन के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। रसेल शुक्रवार को रिजनल सुपर50 में लीवार्ड आईलैंड के खिलाफ जमैका की टीम से खेलेंगे। बता दें कि आंद्रे रसेल पर अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के नियमों का उल्लंघन करने के कारण 1 साल का बैन लगाया गया था, जो 30 जनवरी को खत्म हो गया। उन पर यह बैन 31 जनवरी 2017 से 30 जनवरी 2018 तक लगाया गया था।

आंद्रे रसेल पर यह बैन 1 जनवरी, 1 जुलाई और 25 जुलाई 2015 को स्थानीय एंटी-डोपिंग एजेंसी को यह जानकारी नहीं दी थी कि वे किस देश में हैं और कहां खेल रहे हैं। वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी के नियमों के मुताबिक इसे डोपिंग टेस्ट में फेल होना माना जाता है।

आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ

बैन खत्म होने के बाद आंद्रे रसेल का आईपीएल के 11वें संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने का रास्ता साफ हो गया है। केकेआर ने रसेल को इस साल रिटेन किया है। कोलकाता ने आंद्रे रसेल को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। रसेल अब तक दिल्ली और कोलकाता की ओर से खेल चुके हैं।

रसेल ने अब तक खेले 34 आईपीएल मैचों 26.09 की औसत से 574 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 173.41 है। रसेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड दर्ज है। गेंदबाजी में भी रसेल 34 मैचों में 31 विकेट झटक चुके हैं।

Open in app