85 साल की उम्र में संन्यास लेगा वेस्टइंडीज का ये क्रिकेटर, झटक चुके 7 हजार से भी ज्यादा विकेट

सेसिल राइट अगले दो हफ्तों के अंदर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह फिलहाल 85 साल के हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 27, 2019 08:49 PM2019-08-27T20:49:37+5:302019-08-27T20:49:37+5:30

West Indian pacer Cecil Wright retires - at 85 | 85 साल की उम्र में संन्यास लेगा वेस्टइंडीज का ये क्रिकेटर, झटक चुके 7 हजार से भी ज्यादा विकेट

85 साल की उम्र में संन्यास लेगा वेस्टइंडीज का ये क्रिकेटर, झटक चुके 7 हजार से भी ज्यादा विकेट

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के सेसिल राइट ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि संन्यास की खबर आम है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस वक्त सेसिल की उम्र 85 साल है। जी हां, 85 साल के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने अब संन्यास लेने का मन बना लिया है।

राइड के मुताबिक वह अगले दो सप्ताह में संन्यास ले लेंगे। राइट जमैका के लिए गैरी सोबर्स और वेस हॉल जैसे दिग्गजों के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।

हैरानी की ये बात है कि राइट ने इन दिग्गजों के खिलाफ 1958 में ये फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला था। इसके बाद वह अगले साल इंग्लैंड चले गए, जहां उन्होंने सेंट्रल लंकाशर लीग में क्रोमप्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया। 60 साल के क्रिकेट करियर में राइट ने 7,000 से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं। राइट की मानें तो वह अभी तक 20 लाख मैच खेल चुके हैं।

Open in app