WATCH R Ashwin: साथियों और सहयोगी स्टाफ के साथ मस्ती?, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो, देखें आप कहेंगे वाह...

WATCH R Ashwin: अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा करके सभी को चौंका दिया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2024 14:09 IST2024-12-19T14:08:12+5:302024-12-19T14:09:19+5:30

WATCH R Ashwin Fun colleagues support staff BCCI shared video watch say wow battles field are memorable  | WATCH R Ashwin: साथियों और सहयोगी स्टाफ के साथ मस्ती?, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो, देखें आप कहेंगे वाह...

photo-bcci

googleNewsNext
Highlightsमैदान पर कई मुकाबले यादगार रहे।अंतरराष्ट्रीय करियर की याद दिलाएंगे।कई ऐसी यादें हैं जो ताउम्र उनके साथ बनी रहेंगी।

WATCH R Ashwin: मैदान पर बेहद दृढ़ और कड़क नजर आने वाले रविचंद्रन अश्विन ड्रेसिंग रूम में पूरी तरह बदले हुए नजर आते हैं जहां उन्हें अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ के साथ मस्ती करने के लिए जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद कुछ फुटेज जारी किए हैं जिसमें इस ऑफ स्पिनर को इनडोर नेट सुविधा में सहयोगी स्टाफ से गेंदबाजी का सबक लेते हुए दिखाया गया है। बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मैदान पर कई मुकाबले यादगार रहे।

 

लेकिन ये कुछ ऐसे पल भी हैं जो अश्विन को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की याद दिलाएंगे।’’ अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा करके सभी को चौंका दिया था।

वीडियो फुटेज में अश्विन को फील्डिंग कोच टी दिलीप, ट्रेनर सोहम देसाई, विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन और मालिशिए अरुण कनाडे के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है। अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के दौरान कहा था कि ड्रेसिंग रूम की कई ऐसी यादें हैं जो ताउम्र उनके साथ बनी रहेंगी।

Open in app