141 KMPH की रफ्तार से मैक्सवेल की तरफ आई बीमर, देखें कैसे बाल-बाल बचा बल्लेबाज

ये मामला मेलबर्न स्टार की पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद का है। सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज बेन ड्वौर्शुइस ने मैक्सवेल को 141.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज बीमर फेंकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2020 02:26 PM2020-01-21T14:26:03+5:302020-01-21T14:26:03+5:30

Watch: Glenn Maxwell Left Shell-Shocked After "Nasty" Beamer Nearly Takes His Head Off | 141 KMPH की रफ्तार से मैक्सवेल की तरफ आई बीमर, देखें कैसे बाल-बाल बचा बल्लेबाज

141 KMPH की रफ्तार से मैक्सवेल की तरफ आई बीमर, देखें कैसे बाल-बाल बचा बल्लेबाज

googleNewsNext

बिग बैश लीग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बचे। इस दौरान उन्हें खतरनाक बीमर का सामना करना पड़ा।

ये मामला मेलबर्न स्टार की पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद का है। सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज बेन ड्वौर्शुइस ने मैक्सवेल को 141.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज बीमर फेंकी।

मैक्सवेल अपनी ओर आती इस खतरनाक गेंद को देख बचने की कोशिश करने लगे और ये बॉल मैक्सवेल के बल्ले से टकराई उनके कंधे पर लगी। मैक्सवेल वहीं मैदान पर बैठ गए। वह खुद इस गेंद से काफी हैरान नजर आ रहे थे।

इसका वीडियो खुद बिग बैश ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 

बता दें कि बारिश के चलते मैच मे 6-6 ओवरों की कटौती की गई थी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी ने जेम्स विंस (14) और मोइसिस हैनरिक्स (72) की पारियों के दम पर 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इस दौरान संदीप लामिछाने ने 2 शिकार किए।

टारगेट का पीछा करते हुए मेलबर्न 5 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना सका। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने 62, जबकि हिल्टन कार्टराइट ने 21 रन बनाए।

Open in app