मैदान पर उतरते ही 41 साल के वसीम जाफर ने बनाया खास रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए खेल रहे बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: December 09, 2019 11:39 AM

Open in App
ठळक मुद्देविदर्भ के वसीम जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।जाफर जब मैदान पर उतरे तब साथी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।

रणजी ट्रॉफी के 86वें सीजन की शुरुआत के साथ ही विदर्भ के लिए खेल रहे बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैदान पर उतरने के साथ वसीम जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

41 साल के वसीम जाफर जब मैदान पर उतरे तब साथी खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के खिलाड़ी जाफर को बधाई दे रहे हैं।

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यादगार पल: वसीम जाफर को कोई रोक नहीं सकता, क्योंकि वह 150 रणजी ट्रॉफी खेल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।'

विदर्भ का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला

मैच में विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने विजयवाड़ा के डॉ. गोकाराजू लियाला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में आंध्र प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

20 हजारी बन सकते हैं वसीम जाफर

वसीम जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बीस हजारी बन सकते हैं। पिछले सीजन में 1037 रन बनाने वाले जाफर को 20 हजारी बनने के लिए 853 रनों की दरकार है। फिलहाल उनके नाम 19147 रन हैं। इस सीजन में वसीम जाफर अगर तीन कैच लपक लेते हैं तो वह 200 कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

वसीम जाफर का क्रिकेट करियर

वसीम जाफर का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब रन बनाए हैं। जाफर ने 31 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1944 रन बनाए हैं, जबकि 2 वनडे मैचों में उन्होंने 10 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 253 मैचों में 51.19 की औसत से 19147 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 88 अर्धशतक जमाए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

आंध्र प्रदेश टीम : हनुमा विहारी (कप्तान), सीआर गणेश्वर, प्रशांत कुमार, करण शिंदे, पृथ्वी राज, रिकी भुई, बंडारु अय्यप्पा, चीपुरापल्ली स्टीफन, गिरिनाथ रेड्डी, केएस भरत और नरेन रेड्डी।

विदर्भ टीम : फैज फजल (कप्तान), अक्षय वाखरे, आदित्य सारवते, गणेश सतीश, संजय रघुनाथ, वसीम जाफर, अक्षय वाडेकर (विकेटकीपर), रजनीश गुरबानी, ललित यादव, मोहित काले और यश ठाकुर।

टॅग्स :वसीम जाफररणजी ट्रॉफीविदर्भ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या