वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 11, 000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

वसीम जाफर ने विदर्भ की तरफ से बड़ौदा के खिलाफ 153 रन की शानदार खेली और इस बीच 11,000 रन भी पूरे किये।

By भाषा | Published: November 21, 2018 08:59 PM2018-11-21T20:59:49+5:302018-11-21T21:03:15+5:30

wasim jaffer becomes first batsman to complete 11000 runs in ranji trophy | वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 11, 000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

वसीम जाफर (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsवसीम जाफर बड़ौदा के खिलाफ मैच में किया कमालरणजी ट्रॉफी में 300 से ज्यादा की साझेदारी में कायम किया नया कीर्तिमान

नागपुर: घरेलू स्तर पर रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने बुधवार को अपने नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया। वह रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं। 

जाफर ने विदर्भ की तरफ से बड़ौदा के खिलाफ 153 रन की शानदार खेली और इस बीच 11,000 रन भी पूरे किये जिसके लिये उन्हें 97 रन की दरकार थी। जाफर ने इस बीच फैज फजल (151) के साथ 300 रन की साझेदारी की। यह चौथा अवसर है जबकि उन्होंने रणजी ट्राफी में 300 या इससे अधिक रन की साझेदारी की। इस मामले में उन्होंने विजय हजारे के रिकॉर्ड की बराबरी की। 

रणजी ट्रॉफी में जाफर के बाद सर्वाधिक रन मुंबई के उनके पूर्व साथी अमोल मजमूदार (9202) और मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला (9201) ने बनाये हैं। जाफर के नाम पर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 37 शतक और 81 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 

बता दें कि कप्तान फैज फजल और जाफर के अलावा विकेटकीपर अक्षय वाडकर (नाबाद 102) की शतकीय पारियों के दम पर विदर्भ ने दूसरे दिन छह विकेट पर 529 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 

दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिये। स्टंप्स के समय कप्तान केदार देवधर और आदित्य वाघमोडे 20-20 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले जाफर ने 284 गेंद की पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाये। फजल ने 356 गेंद की मैराथन पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये। लुकमल मेरिवाला (79 रन पर दो विकेट) की गेंद पर देवधर ने कैच कर उनकी पारी का अंत किया।

Open in app