लाहौर, 28 जुलाई: हाल ही में पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में जोरदार जीत के साथ अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 1992 का वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इमरान को उनकी शानदार चुनावी जीत पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने बधाई दी है।
इस बीच बीबीसी चैनल पर करिश्माई गेंदबाज रहे इमरान की क्रिकेट से राजनीति तक के सफर पर दिखाई गई एक डॉक्यूमेंट्री के दौरान गलती से एक और महान पाकिस्तानी गेंदबाज रहे वसीम अकरम की तस्वीर प्रसारित हो गई। हालांकि बीबीसी ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांग ली है। लेकिन लोगों को चैनल की इस गलती पर मजाक उड़ाने का मौका मिल गया।
एक यूजर ने वसीम अकरम की पत्नी शैनिएरा को टैग करते हुए तंज कसा और लिखा, 'आपके पति पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, बधाई।'
लेकिन वसीम अकरम की पत्नी शैनिएरा ने इस पर बेहद मजेदार जवाब दिया और लिखा, उन्होंने कहा था, 'वह सिर्फ लाहौर जा रहे हैं वोट करने।'
बीबीसी ने इमरान के जीवन यात्रा वाले वीडियो में अकरम की वीडियो दिखाने की गलती के लिए माफी मांग ली है। बीसीसी ने लिखा है, 'हमारे इंट्रो में एक छोटी सी गलती के लिए माफी मांगते हैं-वह
इमरान खान नहीं बल्कि वसीम अकरम के बॉलिंग का वीडियो था।'
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आम चुनावों में 272 में से 116 सीटें जीती हैं लेकिन उनकी पार्टी बहुमत के आंकड़ें से दूर रह गई है। इमरान ने अभी प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं ली है क्योंकि गठबंधन के लिए बातचीत जारी है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।