वसीम अकरम ने पोस्ट किया फ्लाइट में अपनी घड़ी गुम होने का संदेश, फैंस ने मजेदार जवाब के साथ कर दिया ट्रोल

Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बुधवार को फ्लाइट में अपनी घड़ी गुम होने की जानकारी दी थी, हो गए ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 8, 2020 14:08 IST2020-01-08T14:08:36+5:302020-01-08T14:08:36+5:30

Wasim Akram shares message about lost watch; Fans come up with funny responses | वसीम अकरम ने पोस्ट किया फ्लाइट में अपनी घड़ी गुम होने का संदेश, फैंस ने मजेदार जवाब के साथ कर दिया ट्रोल

वसीम अकरम ने दी फ्लाइट में अपनी घड़ी गुम होने की जानकारी

Highlightsवसीम अकरम ने दी फ्लाइट में अपनी घड़ी खोने की जानकारीअकरम की इस जानकारी के बाद फैंस ने जमकर किए कमेंट

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कमेंटेटर वसीम अकरम ने बुधवार को ट्विटर पर फ्लाइट के दौरान अपनी घड़ी के खोने की जानकारी साझा की। अकरम ने ऑपरेटर एमिरेट्स एयरलाइन को टैग करते हुए घड़ी को पुनः प्राप्त करने में उनकी सहायता मांगी। 

इसके जवाब में एमिरेट्स एयरलाइन ने अकरम को अपनी घड़ी और फ्लाइट की डिटेल देने को कहा। 

अकरम को ये जानकारी शेयर करते वक्त जरा भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि इससे वह सोशल मीडिया में ट्रोल हो जाएंगे। 

अकरम ने शेयर की थी घड़ी खोने की जानकारी

अकरम ने ट्विटर पर लिखा,'फ्लाइट EK 605 MR' 10a KHI-DXB में अपनी घड़ी खो दी है। मैं एमिरेट्स को फॉलो कर रहा हूं। मैं दुबई के सभी कस्टमर सर्विस पॉइंट पर संपर्क कर चुका हूं, लेकिन इस बात को लेकर सहज नहीं हूं कि इस मामले में पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। कृपया मुझसे जल्द से जल्द संपर्क करें। ये घड़ी एक पारिवारिक विरासत है।'

इसके जवाब में एमिरेट्स ने लिखा, 'हाय वसीम, कृपया अपनी घड़ी के साथ ही अपनी फ्लाइट डिटेल और ईमेल एड्रेस हमें मैसेज करें। हम इसकी अपनी खोया और पाया टीम के साथ जांच करके आपको सूचित करेंगे।'

फैंस ने कर दिया वसीम अकरम को ट्रोल

कुछ फैंस ने अकरम की घड़ी खोने की जानकारी को लेकर मजेदार कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया। 

Open in app