Highlights1989 में एक काउंटी मैच के दौरान डोनाल्ड की गेंद पर अकरम के चेहरे पर 20 टांके आए थेअकरम ने कहा कि मैं इस घटना के बाद वापसी करते हुए लेना चाहता था डोनाल्ड से बदला
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम 90 के दशक में एक ऐसे युग में खेले थे जब तेज गेंदबाजों का दबदबा था। उस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बेहतरीन तेज गेंदबाज खेले थे। अकरम के दौर में पाकिस्तान के लिए वकार यूनिस भी खेले थे, जिनके साथ बाद में शोएब अख्तर भी जुड़ गए थे, वो पाकिस्तान क्रिकेट का सुनहरा दौर था।
अकरम से हाल ही में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी रहे बासित अली ने यूट्यूब पर अपने युग के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों के नाम बताने को कहा था।
अकरम ने कहा, 'वेस्टइंडीज से कर्टली एम्ब्रोस और कोर्टनी वॉल्श थे। ग्लेन मैक्ग्रा भी थे। एलन डोनाल्ड भी एक महान गेंदबाज थे। मेरा मतलब है कि ये सभी खिलाड़ी अच्छे थे।'
डोनाल्ड की गेंद पर वसीम अकरम को आए थे 20 टांके,
डोनाल्ड का नाम लेने के बाद अकरम को एक घटना याद आ गई जो इंग्लैंड में लैंकशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उनके साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि कैसे इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की एक उठती हुई गेंद पर उन्हें ठुड्डी के नीचे 20 टांके आए थे।
अकरम ने कहा, मुझे यहां 20 टांके आए थे, मेरे ठुड्डी के नीचे। मेरे ख्याल से साल था 1989 और मैं असमान उछाल वाले विकेट पर आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए गया था। उन्होंने एक शॉर्ट गेंद फेंकी और उन्होंने आसानी से 150 किमी/घंटे की रफ्तार से ज्यादा की गेंद फेंकी। मैं भी उस समय युवा था और मैंने गेंद को पुल करने की कोशिश की। वह मेरे बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराई और मेरे ठुड्डी के नीचे जाकर लगी।
वसीम अकरम 1992 का वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का थे हिस्सा (File Photo)
अकरम ने कहा, 'मेरी बदला लेने की मानसिकता थी और मैं जानता था कि मैं इस गेंदबाज को नहीं छोड़ूंगा। मैं अस्पताल गया और डेटिस्ट को दस टांकें मुंह के अंदर और 10 बाहर लगाने पड़े क्योंकि लंबे कट लगा था। मुझे कुछ दिनों तक आराम करने को कहा गया लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मैं वहां जाकर फिर से गेंदबाजी करना चाहता था। मैंने शाम को गेंदबाजी की और हम मैच जीते और मजेदार बात ये है कि डोनाल्ड कभी बैटिंग के लिए नहीं आए क्योंकि वह डरे हुए थे।'
वसीम अकरम 1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की थी।