PAK vs USA, T20 WC 2024: टी20 विश्व कप नॉकआउट चरण में जगह बनाना आजम की टीम के लिए कठिन, अकरम ने कहा- ऐसे कोई कैच छोड़ता है...

PAK vs USA, T20 WC 2024: पाकिस्तान की 1992 विश्व कप जीत के नायक ने कहा कि मैच का निर्णायक मोड़ अमेरिका को शुरुआती विकेट मिलना था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2024 04:54 PM2024-06-07T16:54:41+5:302024-06-07T16:55:30+5:30

PAK vs USA, T20 WC 2024 Wasim Akram said difficult Babar Azam team make knockout stage Someone leaves such catches | PAK vs USA, T20 WC 2024: टी20 विश्व कप नॉकआउट चरण में जगह बनाना आजम की टीम के लिए कठिन, अकरम ने कहा- ऐसे कोई कैच छोड़ता है...

file photo

googleNewsNext
Highlightsअमेरिका ने शुरुआती विकेट चटकाये।फील्डिंग बहुत खराब थी। कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा नहीं था।

PAK vs USA, T20 WC 2024: महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार पर पाकिस्तान की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि अब टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में जगह बनाना बाबर आजम की टीम के लिए कठिन होगा। अकरम ने कहा ,‘निराशाजनक प्रदर्शन। हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन अंतिम गेंद पर लड़ना जरूरी है। पाकिस्तान क्रिकेट के लिये यह बुरा दिन था।’ उन्होंने कहा ,‘अब पाकिस्तान को सुपर आठ चरण में जगह बनाने के लिये जूझना होगा, क्योंकि अब उसे भारत (नौ जून) के बाद दो और अच्छी टीमों (आयरलैंड और कनाडा) से खेलना है।’ पाकिस्तान की 1992 विश्व कप जीत के नायक ने कहा कि मैच का निर्णायक मोड़ अमेरिका को शुरुआती विकेट मिलना था।

उन्होंने कहा ,‘मैच का निर्णायक मोड़ यही था कि अमेरिका ने शुरुआती विकेट चटकाये। पाकिस्तान के लिये बाबर और शादाब ने छोटी सी साझेदारी की, लेकिन उनके अलावा कोई नहीं चला। फील्डिंग बहुत खराब थी। कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा नहीं था।’

रिवर्स स्विंग के सुल्तान ने कहा ,‘मुझे और पाकिस्तान के हर प्रशंसक को यकीन था कि हम अमेरिका को हरायेंगे। लेकिन सुपर ओवर में 18 रन देने के बाद उम्मीदें ध्वस्त हो गई। अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और मोर्चे से अगुवाई की।’

Open in app