इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक, वनडे-टी20 पर करेंगे फोकस

वहाब ने कहा, ‘‘लाल गेंद के क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा के बाद और आगामी सीमित ओवरों के क्रिकेट को देखते हुए मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।’’

By भाषा | Updated: September 12, 2019 21:47 IST2019-09-12T21:47:07+5:302019-09-12T21:47:07+5:30

Wahab Riaz Takes Indefinite Break From Red-ball Cricket | इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक, वनडे-टी20 पर करेंगे फोकस

इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक, वनडे-टी20 पर करेंगे फोकस

Highlightsवहाब रियाज ने घोषणा की कि वह खेल के लंबे प्रारूप से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं।वहाब ने कहा कि वह कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।

कराची, 12 सितंबर। पाकिस्तान के बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने गुरुवार को घोषणा की कि वह खेल के लंबे प्रारूप से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और फिलहाल सिर्फ एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाएंगे। वहाब ने कहा कि वह शनिवार से आमूलचूल बदलाव के साथ शुरू हो रही कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।

वहाब ने कहा, ‘‘लाल गेंद के क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा के बाद और आगामी सीमित ओवरों के क्रिकेट को देखते हुए मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान मैं 50 ओवर और 20 ओवर के क्रिकेट पर ध्यान लगाऊंगा और खेल के लंबे प्रारूप के लिए अपनी फिटनेस का आकलन करता रहूंगा। जब मुझे लगेगा कि मैं वापसी कर सकता हूं और साथ ही लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं तो मैं खुद को उपलब्ध रखूंगा।’’

Open in app