हेडेन के बाद ऋषभ पंत ने किया सहवाग के 'बेबीसिटिंग वीडियो' पर कमेंट, ट्विटर पर दिया ये जवाब

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वनडे सीरीज से पहले आए सहवाग के एक मजेदार वीडियो पर ऋषभ पंत ने मजेदार जवाब दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 13, 2019 5:45 PM

Open in App

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज को लेकर आए वीरेंद्र सहवाग के एक टीवी ऐड पर मजेदार जवाब दिया। इस ऐड में सहवाग हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चर्चा में आए बेबीसिटिंग प्रकरण को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मजेदार तंज कसा है।  

न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद ही टीवी पर प्रसारित हो रहे इस फनी टीवी ऐड में सहवाग बेबीसिटर बने नजर आ रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले उस जुबानी जंग को तेज करते नजर आ रहे हैं जो भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चर्चा में रही थी।

इस ऐड में सहवाग ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहने कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे तो उन्होंने पूछा था बेबीसिटिंग करोगे? हमने कहा सबके सब आ जाओ, जरूर करेंगे।'

सहवाग के इस मजाकिया तंज पर ऋषभ पंत ने कहा है, 'वीरू पाजी मुझे दिखा रहे हैं कि क्रिकेट और बेबीसिटिंग में कैसे बेहतर बनें, हमेशा एक प्रेरणा!'

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से चर्चित हुई थी बेबीसिटिंग

बेबीसिटिंग प्रकरण की शुरुआत भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान हुई थी। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ध्यान भटकाने के लिए उनसे कहा था कि वह उनके बच्चों की देखभाल (बेबीसिटिंग) करेंगे क्या? 

इस टेस्ट मैच के बाद ऋषभ पंत टिम पेन के बच्चों और उनकी पत्नी से मिले थे, जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए आईसीसी ने पंत को 'बेस्ट बेबीसिटर' कहा था।

हेडेन ने सहवाग के ऐड पर दी थी चेतावनी

लेकिन अब बेबीसिटिंग पर सहवाग के मजेदार विज्ञापन के बाद इस मुद्दे पर फिर से चर्चा तेज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन ने सहवाग के इस ऐड पर चेतावनी देते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया वालों को मजाक में मत लेना।'

भारतीय टीम अपने दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज में दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

टॅग्स :ऋषभ पंतवीरेंद्र सहवाग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या