सहवाग ने शेयर किया 'कैसे बताएं क्यों तुझको चाहें' गाते हुए एलन डोनाल्ड की गेंद पर छक्का जड़ने का वीडियो, हुआ वायरल

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हिंदी गाना गाते हुए छक्का जड़ते हुए नजर आ रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 1, 2020 11:35 AM2020-01-01T11:35:16+5:302020-01-01T11:35:16+5:30

Virender Sehwag shares video of Singing Bollywood Song before smashing Allan Donald for a six | सहवाग ने शेयर किया 'कैसे बताएं क्यों तुझको चाहें' गाते हुए एलन डोनाल्ड की गेंद पर छक्का जड़ने का वीडियो, हुआ वायरल

वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया टी20 मैच में गाना गाते हुए छक्का जड़ने का वीडियो

googleNewsNext
Highlightsसहवाग को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनरों में से एक गिना जाता हैसहवाग ने शेयर किया हिंदी गाना गाते हुए छक्का जड़ने का एक पुराना वीडियो

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को क्रिेकेट इतिहास के सबसे विध्वसंक ओपनरों से एक के रूप में जाना जाता है। सहवाग को अपने धाकड़ स्टाइल की बैटिंग के लिए जाना जाता था, जिन्होंने अपने करियर के दौरान दुनिया भर के सभी गेंदबाजी आक्रमणों की धज्जियां उड़ाईं। 

सहवाग ने मंगलवार को अपना एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए अपनी आक्रामक बैटिंग का राज खोला। 

सहवाग ने शेयर किए गाने गुनगुनाते हुए छक्का मारने का वीडियो

इस वीडियो में सहवाग दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड का सामना करते हुए बैटिंग दौरान एक लोकप्रिया हिंदी गाने (कैसे बताएं, क्यों तुझको चाहें...) को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। 

इसके बाद जैसी ही डोनाल्ड गेंद फेकते हैं, सहवाग उस पर एक जोरदार छक्का जड़ देते हैं, ये वीडियो अमेरिका में नवंबर 2015 में खेले गए एक फ्रेंडली टी20 मैच का है। 

सहवाग ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'चाहे बैटिंग हो या जिंदगी, अपना गीत गुनगुनाते रहिए। कैसे बताएं...' #TuesdayThoughts'

सहवाग भारत के लिए खेले सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक रहे। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों और 251 वनडे मैचों में क्रमश: 8586 रन और 8273 रन बनाए। उन्होंने साथ ही भारत के लिए 19 टी20 मैचों में 145 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 21.88 की औसत से 394 रन बनाए। सहवाग को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनरों में से एक माना जाता है।

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सहवाग की तुलना महान सुनील गावस्कर से करते हुए उन्हें अपने समय का सबसे बड़ा मैच विनिंग ओपनर करार दिया था। 

Open in app