Icc World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "मैंने कभी पीएम को नहीं देखा खिलाड़ियों से मिलते हुए"

Icc World Cup 2023: पूर्व टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैंने कभी किसी पीएम को खिलाड़ियों से मिलते हुए नहीं देखा है। सहवाग का यह बयान पीएम मोदी के विश्व कप फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद आई है।

By धीरज मिश्रा | Updated: November 25, 2023 16:47 IST2023-11-25T16:20:31+5:302023-11-25T16:47:23+5:30

Virender Sehwag says never seen prime minister meeting with players after they lose a match | Icc World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "मैंने कभी पीएम को नहीं देखा खिलाड़ियों से मिलते हुए"

photo credit twitter

Highlightsवीरेंद्र सहवाग ने कहा, मैंने कभी पीएम को नहीं देखा खिलाड़ियों से मिलते हुएपीएम से हुई खिलाड़ियों की मुलाकात उन्हें आगे अच्छा करने की प्रेरणा देगा पीएम की ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की मुलाकात पर कई खिलाड़ियों के आए बयान

Icc World Cup 2023: पूर्व टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैंने कभी किसी पीएम को खिलाड़ियों से मिलते हुए नहीं देखा है। सहवाग का यह बयान पीएम मोदी के विश्व कप फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद आई है।

उन्होंने कहा कि मैच हारने के बाद किसी टीम से मिलने के लिए प्रधानमंत्री जाए, मैंने कभी नहीं देखा है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जाते हैं। पीएम की ओर से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी पहल थी। पीएम की तरफ से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया है।

खिलाड़ियों को यह अगले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा। किसी देश का प्रधानमंत्री किसी भी खेल के खिलाड़ियों से मिलता है तो उससे अच्छा प्रदर्शन करने की शक्ति मिलती है।

मालूम हो कि पीएम मोदी के भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में मिलने के बाद से कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें मोहम्मद शमी से लेकर कुलदीप यादव और अब सुर्यकुमार यादव ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, विश्व कप खत्म हुए 4-5 दिन हो गए हैं।

हम सभी निराश हैं। लेकिन, भारत और दुनिया भर में हमारे प्रशंसकों का समर्थन देखकर वास्तव में अच्छा लगा। यह एक खेल है और यह हमें बहुत कुछ सिखाता है। खेल खत्म होने के ठीक बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में हम सभी से मिले और हमारा हौसला बढ़ाया।

यहां बताते चले कि 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से मात दी थी। भारत का इस हार के बाद विश्व कप जीतने का सपना टूट जाता है। 

Open in app