एबी डिविलियर्स की चेतावनी, 'दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने आएंगे विराट कोहली'

एबी डिविलियर्स ने कहा है कि विराट कोहली की नजरें दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने पर होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2017 04:26 PM2017-12-24T16:26:19+5:302017-12-24T16:45:19+5:30

Virat Kohli will try to win in South Africa, says AB de Villiers | एबी डिविलियर्स की चेतावनी, 'दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने आएंगे विराट कोहली'

विराट कोहली की नजरें दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने पर

googleNewsNext

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया पिछले एक साल से जबर्दस्त फॉर्म में रही है और वर्तमान में टेस्ट की नंबर एक टीम है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और अगले जनवरी में वह दक्षिण अफ्रीका को उसकी ही धरती पर मात देकर इस सिलसिले को और बेहतर करना चाहेगी। हालांकि कोहली एंड कंपनी के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और उसके लिए वहां टेस्ट सीरीज जीतना कतई आसान नहीं होगा। 

'कोहली की नजरें दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने पर'

कोहली की टीम दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीत सकती है या नहीं इस बात को लेकर जारी बहस के बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में भारत दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने की कोशिश करेगा। डिविलियर्स ने कहा, 'हम सब विराट कोहली के बारे में जानते हैं कि वह कप्तान के तौर पर कितने दृढ़ निश्चयी हैं, वह यहां निश्चित तौर पर जीतने और इतिहास रचने की कोशिश करेंगे। हम सब इससे वाकिफ हैं और उसी के हिसाब से तैयारी करेंगें।'

भारत की युवा टीम की तारीफ करते हुए एबीडी ने कहा, '90 के दशक की तुलना में उन्होंने पिछली कुछ सीरीज के दौरान हमारे यहां की परिस्थितियों में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। ये एक युवा और दृढ़ निश्चयी टीम है।'

टेस्ट क्रिकेट में भारत को पीछे छोड़कर नंबर वन बनने के बारे में पूछने पर डिविलियर्स ने कहा, 'हां जरूर, हम दुनिया में नंबर वन बनना चाहेंगे, हम इससे दूर नहीं है। हम जानते हैं कि अगर हम अगले दो-तीन महीनों के दौरान मजबूत टीमों के खिलाफ कुछ सीरीज जीतते हैं तो इसे हासिल कर सकते हैं। हम एक बार में एक कदम उठाएंगे और उम्मीद करता हूं कि इसे हासिल कर लेंगे। सच में वह बहुत अच्छा होगा-फिर से दुनिया की नंबर एक टीम बनना और इसे कुछ सालों तक कायम रखना।'

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 5 जनवरी से 28 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत अब तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।
 

Open in app