कोहली को लेकर अजहरुद्दीन की भविष्यवाणी, बताया 'क्या' न होने पर 100 शतक जमा देंगे विराट

Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि विराट कोहली जिस फॉर्म में है उसे देखते हुए वह 100 इंटरनेशनल शतक जमा सकते, बशर्ते

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2019 1:44 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ सालों से दुनिया के सबसे चर्चित बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। हर दिन बीतने के साथ ही कोहली और बेहतर होते जा रहे हैं। ऐडिलेड में मंगलवार को कोहली के 39वें शतक की मदद से टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत मिली। 

कोहली के इस शतक के बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कोहली को लेकर एक दंबग भविष्यवाणी की और कहा कि ये बल्लेबाज अपने करियर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाएगा।

अजहर ने आज तक से कहा, विराट कोहली के निरंतरता स्तर को बहुत कम लोग पा सके हैं। और मेरा यकीन है कि अगर वह फिट हैं, अगर कोई चोट नहीं लगती है, तो वह 100 शतकों तक पहुंच सकते हैं। उनकी निरंतरता का स्तर दुनिया में बाकी लोगों से कही बेहतर है।'

दूसरे वनडे में न सिर्फ कोहली बल्कि धोनी भी शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई। 

कप्तान कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि धोनी को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए। आज रात एमएस क्लासिक थी। वह गेम का इतना बखूबी हिसाब लगाते हैं।. वह मैच को अंत तक ले जाते हैं, तब केवल वही जानते हैं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है, और अंत में वह उन बड़े शॉट्स को खेलने के लिए खुद पर भरोसा जताते हैं।'

ऐडिलेड वनडे में 6 विकेट से जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।

टॅग्स :विराट कोहलीमोहम्मद अज़हरुद्दीनभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या