विराट कोहली फिर बने सबसे मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटी, रोहित से 10 गुना ज्यादा, अक्षय और शाहरुख को भी पछाड़ा

Virat Kohli: विराट कोहली ने देश के सर्वाधिक मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू लिस्ट में एक बार फिर से बॉलीवुड के स्टार अक्षय, शाहरुख समेत कई सेलेब्स को पछाड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 6, 2020 10:53 AM2020-02-06T10:53:14+5:302020-02-06T11:04:38+5:30

Virat Kohli tops celebrity brand valuation list 2019, 10 times more than Rohit Sharma | विराट कोहली फिर बने सबसे मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटी, रोहित से 10 गुना ज्यादा, अक्षय और शाहरुख को भी पछाड़ा

विराट कोहली लगातार तीसरे साल बने देश के सर्वाधिक ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटी

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली फिर बने देश के सर्वाधिक मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटीकोहली ने इस लिस्ट में अक्षय, शाहरुख, दीपिका जैसे बॉलीवुड स्टार को पछाड़ा

क्रिकेट के मैदान पर झंडा गाड़ने वाले विराट कोहली का जलवा मैदान के बाहर भी कायम है और उनकी ब्रैंड वैल्यू साल दर साल बढ़ती जा रही है। एक हालिया स्टडी के मुताबिक, विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में 2019 में 39 फीसदी का इजाफा हुआ।

ग्लोबल एडवायजरी फर्म, डफ ऐंड फेल्प्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में विराट कोहली 39 फीसदी बढ़कर 237.5 मिलियन डॉलर हो गई। 

इस स्टडी में भारत के सबसे ताकतवर सेलेब्रिटी ब्रैंड्स को उनके विज्ञापन करार की ब्रैं वैल्यू के आकलन के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।  

कोहली लगातार तीसरे साल सबसे मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटी 

कोहली ने इस स्टडी की लिस्ट में ब्रैंड वैल्यू के मामले में लगातार तीसरे स्थान शीर्ष स्थान हासिल किया है और वह बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान से आगे हैं। 

अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्यू में भी 2019 में करीब 55.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और अब यह 104.5 मिलियन डॉलर है।

2019 में जमकर चला विराट कोहली का बल्ला

2019 का साल विराट कोहली के लिए एक और कामयाबी भरा वर्ष रहा और वह तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक 2455 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ये लगातार चौथा साल था जब विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

2019 में उन्होंने 7 इंटरनेशनल शतक जड़े और टेस्ट का उच्चतम स्कोर 254 रन भी बनाया। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी पहुंची, जहां उसे न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली।

ब्रैंड वैल्यूएशन की टॉप-20 की लिस्ट में शामिल अन्य खिलाड़ी भी क्रिकेटर ही हैं। इनमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी 41.2 मिलियन डॉलर ब्रैंड वैल्यू के साथ 2018 के मुकाबले तीन अंक ऊपर नौवें स्थान पर हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर (25.1 मिलियन डॉलर) 2019 में 15वें और रोहित शर्मा (23 मिलियन डॉलर) 20वें स्थान पर रहे। 

Duff & Phelps सेलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू लिस्ट 2019:

1.विराट कोहली-237.5 मिलियन डॉलर
2.अक्षय कुमार-104.5 मिलियन डॉलर
3.दीपिका पादुकोण-93.5 मिलियन डॉलर
3.रणवीर सिंह-93.5 मिलियन डॉलर
5.शाहरुख खान-66.1 मिलियन डॉलर
6.सलमान खान-55.7 मिलियन डॉलर
7.आलिया भटट्-45.8 मिलियन डॉलर
8.अमिताभ बच्चन-42.5 मिलियन डॉलर
9.एमएस धोनी-41.2 मिलियन डॉलर
10.आयुष्मान खुराना-40.3 मिलियन डॉलर
11.ऋतिक रोशन-38.9 मिलियन डॉलर
12.वरुण धवन-35.2 मिलियन डॉलर
13.प्रिंयका चोपड़ा-32.2 मिलियन डॉलर
14.रणबीर कपूर-27 मिलियन डॉलर
15.सचिन तेंदुलकर-25.1 मिलियन डॉलर
16.आमिर खान-24.9 मिलियन डॉलर
17.टाइगर श्रॉफ-24.2 मिलियन डॉलर
18.अनुष्का शर्मा-23.9 मिलियन डॉलर
19.करीना कपूर-23.7 मिलियन डॉलर
20.रोहित शर्मा-23 मिलियन डॉलर

Open in app