विराट कोहली का खुलासा, 2011 विश्व कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया ये मैच है फेवरेट

विराट कोहली 248 वनडे मैचों में 39 बार नाबाद रहते हुए 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 9, 2020 02:48 PM2020-05-09T14:48:24+5:302020-05-09T14:48:24+5:30

Virat Kohli talks about his favourute matches, 2011 and 2016 world cup | विराट कोहली का खुलासा, 2011 विश्व कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया ये मैच है फेवरेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते विराट कोहली।

googleNewsNext
Highlights248 वनडे मुकाबलों में 43 शतक ठोक चुके विराट कोहली।2011 विश्व कप के अलावा 2016 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया मैच है पसंदीदा।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उस दिन को बेशक कभी नहीं भूल सकते, जिस दिन भारत ने दूसरी बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया था। ये मैच साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 1983 (वनडे) और साल 2007 (टी20) के बाद एक बार फिर विश्व विजेता बनकर दिखाया था।

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कोहली ने बताया कि इस मुकाबले के अलावा एक और भी ऐसा मैच है, जो उनका सबसे फेवरेट रहा है। ये मैच था टी20 विश्व कप-2016 का।

विराट कोहली से जब पूछा गया कि विश्व कप-2011 के फाइनल के अलावा उनका पसंदीदा मैच कौन सा है? तो इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, "2011 वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा मेरा पसंदीदा मैच... बहुत मुश्किल सवाल है क्योंकि इतने सारे मैच होते हैं... लेकिन माहौल के हिसाब से और मैच की इंपॉर्टेंस के हिसाब से 2016 टी20 वर्ल्ड कप में जो क्वॉर्टर फाइनल मैच था... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में..."

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से आरोन फिंच (43) और ग्लेन मैक्सवेल (31) ने सर्वाधिक रन जुटाए। वहीं भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और मेजबान टीम ने 49 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने 51 गेंदों में 9 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेल भारत को 5 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी। हालांकि सेमीफाइनल मैच में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Open in app