विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट के लिए 'प्यार', रखेगा इस फॉर्मेट को जिंदा: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रति लगाव से खुश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर ने कहा है कि इससे टेस्ट जिंदा रहेगा

By भाषा | Published: November 30, 2018 07:07 PM2018-11-30T19:07:47+5:302018-11-30T19:36:37+5:30

Virat Kohli support will keep test cricket alive, says David Gower | विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट के लिए 'प्यार', रखेगा इस फॉर्मेट को जिंदा: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर

तीनों फॉर्मेट्स में कोहली को टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद

googleNewsNext

लंदन, 30 नवंबर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करने से खेल के इस प्रारूप का भविष्य अच्छा है। टी20 क्रिकेट शुरू होने के बाद टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता घटी है जिसमें चकाचौध भरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसी लीग से क्रिकेट में खिलाड़ियों की अच्छी कमाई हो रही है। 

टी20 क्रिकेट के आयोजन के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है तो वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर दूसरे देशों में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में दर्शकों की कमी रहती है।

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के मौजूदा नंबर एक बल्लेबाज कोहली ने अक्सर टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपना लगाव को जाहिर किया है। टी20 प्रारूप की लोकप्रियता के बाद भी कोहली के लिए पांच दिन प्रारूप 'क्रिकेट का सबसे अच्छा प्रारूप है।'

गावर ने यहां क्रिकेट पर पहले रणजी मेमोरियल सार्वजनिक वार्तालाप के दौरान कहा, 'अगर विराट (कोहली) कहते हैं तो यह टेस्ट क्रिकेट की अहमियत के बारे में बताता है। बहुत सारे लोग उनकी बातों को सुनते हैं।'

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगले साल शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी। अभी टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसे 6 दिसंबर से 07 जनवरी तक चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
 

Open in app