टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के वर्ली इलाके में 34 करोड़ रुपये का लग्जरी फ्लैट लिया था, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने यह डील कैंसल कर दी है। विराट ने इस डील को कैंसल करने के लिए 20 मार्च को डीड बनाया गया और अगले दिन इस रजिस्टर्ड किया गया।
साल 2016 में खरीदा था 34 करोड़ का फ्लैट
बता दें कि विराट ने साल 2016 में मुंबई के वर्ली में बन रही ओंकार-1973 बिल्डिंग में एक 5 बीएचके अपार्टमेंट बुक किया था, जहां दोनों शादी के बाद शिफ्ट होने वाले थे। विराट में जब इस फ्लैट को बुक किया था तब इसी कीमत 34 करोड़ रुपये थी और सी फेसिंग वाला यह फ्लैट 7,171 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। विराट-अनुष्का का फ्लैट ओंकार-1973 बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर है।
15 लाख के किराए के घर में रह रहे हैं कोहली
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार कोहली अब मुंबई के बांद्रा और वर्सोवा इलाके के बीच पेंटहाउस देख रहे हैं और जल्द खरीद सकते हैं। हाल ही में उन्होंने विराट कोहली ने मुंबई के वर्ली इलाके में राहेजा लीजेंड बिल्डिंग में एक किराए पर घर लिया था, जिसके लिए वे 15 लाख रुपये किराया दे रहे हैं। बिल्डिंग के 40वें फ्लोर पर बना यह फ्लैट करीब 2700 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है।
विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर को की थी शादी
विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के हैरिटेज रिसॉर्ट में शादी की थी। इटली में शादी और फिनलैंड में हनीमून के बाद विराट और अनुष्का ने 21 दिसंबर को पहला रिसेप्शन दिया था। दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। इसके अलावा शिखर धवन, गौतम गंभीर और सुरेश रैना भी शामिल हुए थे। इसके बाद विरुष्का ने 26 दिसंबर को मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी, बीसीसीआई के अधिकारी और बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कई बिजनेसमैन शामिल हुए।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।