IPL 2016 को लेकर विराट कोहली का छलका दर्द, RCB की हार से 6 साल बाद भी निराश हैं पूर्व कप्तान

आरसीबी पॉडकास्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह खेल, मुझे ऐसा लगा जैसे लिखा गया था। मुझे आज भी याद है कि हमने उस सीजन में शानदार गेम खेला था।

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 7, 2022 12:40 IST2022-02-07T12:37:47+5:302022-02-07T12:40:57+5:30

Virat Kohli says that IPL 2016 final is one game that still hurts | IPL 2016 को लेकर विराट कोहली का छलका दर्द, RCB की हार से 6 साल बाद भी निराश हैं पूर्व कप्तान

IPL 2016 को लेकर विराट कोहली का छलका दर्द, RCB की हार से 6 साल बाद भी निराश हैं पूर्व कप्तान

Highlightsआरसीबी के लिए विराट कोहली ने 140 मुकाबलों में कप्तानी की हैआईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले को लेकर विराट कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट में बात की

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने यह इस्तीफा राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने से पहले दिया था। हालांकि, वो अभी भी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में कोहली का आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले को लेकर बयान सामने आया है। आरसीबी पॉडकास्ट से बात करते हुए कोहली को आईपीएल 2016 का वह फाइनल मुकाबला याद किया।

उन्होंने कहा, "वह खेल, मुझे ऐसा लगा जैसे लिखा गया था। मुझे आज भी याद है कि हमने उस सीजन में शानदार गेम खेला था। यही नहीं, फाइनल मुकाबले में बिना किसी विकेट के हमारी टीम जा स्कोर 9 ओवर के बाद 100 रन था। यह केएल राहुल को भी दुख पहुंचाता है। हम जब भी हाईलाइट्स देखते हैं तो वह स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। यह वाकई दुख देता है। मेरे सामने वो उदास चेहरे बैठे थे, जो पहले ही एक शानदार जीत के बारे में सोच चुके थे और जीतने से पहले जश्न का माहौल था। मगर वहां कोई म्यूजिक नहीं थी और हमारे पास एक बड़ा सेटअप था। मैं ये नहीं कह सकता कि वो हमारा दिन था। यह एक खेल ऐसा है, जिसके लिए मुझे अभी भी दुख होता है।" 

अपनी बात को जारी रखते हुए विराट कोहली ने कहा, "यह मुझे निराश करता है। हमारे पास मौके थे जहां हम करीब आए। दिन के अंत में मैं इसे किसी टीम का लक नहीं कहूंगा। विपक्ष भी खेलने लिए ही आए हैं और अगर वो आपसे अच्छा खेल रहे हैं तो आपको ये स्वीकार करना होगा कि हम अपनी योजनाओं में उतने साहसी या स्पष्ट नहीं थे जितना कि उस समय हमें होना चाहिए था। वह सीजन अविश्वसनीय था। आईपीएल 2016 में चार प्लेयर्स अपना बेस्ट प्रदर्शन दे रहे थे। केएल का करियर ग्राफ भी उसी के बाद बदला था।"

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की कप्तानी में 140 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 66 मैचों में टीम ने जीत हासिल की, जबकि 70 मुकाबले ऐसे रहे जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, आईपीएल 2021 की बात करें तो इस सीजन में आरबीसी प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन केकेआर से मिली हार के बाद उसे सीजन से बाहर होना पड़ा था। 

Open in app