विराट कोहली ने क्रिकेट के साथ विज्ञापन और बिजनेस को लेकर कही ये बात

विराट कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें आराम दिया गया है।

By भाषा | Published: November 10, 2018 8:09 PM

Open in App

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को उन विचारों को खारिज किया कि विज्ञापनों पर ज्यादा समय बिताना एक क्रिकेटर के लिये ध्यान भंग करने वाला हो सकता है। कोहली कई ब्रांड के विज्ञापन करते हैं और कुछ तो उनके खुद के उपक्रम हैं। 

कोहली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'जब मैं रोग्न (कपड़ों का उनका ब्रांड) से जुड़ा था तो मैं 25-26 साल का था। इसके बाद भी लोगों को लगता कि मैं 25 साल की उम्र में व्यवसाय से जुड़ रहा हूं और मैं इसके लिये बहुत कम उम्र का हूं।'

उन्होंने कहा, 'पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर व्यवसाय के लिये कोई उम्र की सीमा नहीं है क्योंकि आप जब भी व्यवसाय शुरू करते हो, आपको इसे बढ़ाना होता है। यह एक वाक्यांश है कि आपको एक विशेष उम्र के बाद ही व्यवसाय करना चाहिए। मैं इसमें विश्वास नहीं करता।' 

कोहली ने कहा कि खिलाड़ी के लिये क्रिकेट और व्यावसयायिक हितों में संतुलन बनाना अहम होता है। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं मानता कि आप खेलते हुए प्रायोजन नहीं कर सकते। मैं इन सबमें विश्वास नहीं रखता। अगर आपके पास सीमित समय है तो आपको पता होना चाहिए कि आप इस सीमित समय में अपने उत्पाद को कैसे आगे बढ़ा सकते हो।' 

कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें आराम दिया गया है। कोहली की अगली परीक्षा अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी जो 21 नवंबर से शुरू होना है। 

कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रहा है हालांकि भारतीय टीम के लिए यह दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण भी साबित होता रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 नवंबर को रवाना होगी। 

टॅग्स :विराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या