विराट कोहली चोट के कारण काउंटी क्रिकेट से बाहर, 15 जून को होगा फिटनेस टेस्ट

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गर्दन की चोट के कारण काउंटी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2018 3:05 PM

Open in App

नई दिल्ली, 24 मई: टीम इंडिया के कप्तान गर्दन की चोट की वजह से काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए नहीं खेल पाएंगे। दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे थे। पहले आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में कोहली को स्लिप्ड डिस्क (रीढ़ की हड्डी में चोट) लगने की बात कही जा रही थी। लेकिन बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि कोहली को गर्दन में चोट लगी है और वह करीब तीन हफ्ते का रिहैबिलिटेशन करेंगे। 

कोहली ने ये कदम जुलाई में इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए उठाया था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घोषणा की है कि कोहली गर्दन में चोट की वजह से सरे के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। कोहली को ये चोट पिछले हफ्ते आईपीएल के लीग मैचों के दौरान लगी थी। 

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के मुताबकि, 'टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 17 मई को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए वीवो आईपीएल के मैच 51 में फील्डिंग के दौरान गर्दन में चोटिल हो गए।'  

'कोहली को जून में सरे के लिए खेलना था। लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए हैं। ये निर्णय बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन, विशेषज्ञों की जांच और आकलन के बाद लिया गया है।'

बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 'टीम इंडिया के कप्तान अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन में जाएंगे। वह 15 जून को बैंगलोर स्थित एनसीए में फिटनेस टेस्ट के लिए जाएंगे और उसके बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे।'

इस बयान के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि कोहली आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दौरों से पहले फिट हो जाएंगे।

टॅग्स :विराट कोहलीबीसीसीआईइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या