टीम इंडिया के लिए पहली बार सेलेक्ट होने पर 'कांप' गए थे कोहली, सीनियर प्लेयर्स ने ऐसे ली थी 'क्लास'

कोहली ने बताया कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि उस दिन वे और उनकी मां टीवी पर न्यूज देख रहे थे।

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2018 12:42 PM2018-05-06T12:42:51+5:302018-05-06T12:44:03+5:30

virat kohli reveals got goosebumps and was shaking after selection first time in team india | टीम इंडिया के लिए पहली बार सेलेक्ट होने पर 'कांप' गए थे कोहली, सीनियर प्लेयर्स ने ऐसे ली थी 'क्लास'

Virat Kohli

googleNewsNext

नई दिल्ली, 6 मई: टीम इंडिया के कप्तान और फिलहार आईपीएल-2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे विराट कोहली ने पहली बार टीम में चयन होने और फिर टीम के साथ पहली मीटिंग का अनुभव साझा करते हुए कहा है कि अपना टीवी पर सुनने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। कोहली ने साथ ही बताया कि वह जिंदगी के खराब दौर से वह अक्सर कुछ सीखने की कोशिश करते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा, 'मुझे अच्छी तरह याद है कि चयनकर्ताओं के बैठक के दिन मैं और मेरी मां टीवी पर न्यूज देख रहे थे। अचानाक मेरा नाम टीवी पर आया लेकिन मैंने सोचा कि ये बस अफवाह फैला रहे हैं। इसके ठीक पांच मिनट बाद मुझे बोर्ड से फोन आया और बताया गया कि मेरा नाम चुना गया है। मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मैं कांप रहा था। वह मेरे लिए बहुत खास दिन था।' 

कोहली ने अपनी पहली टीम मीटिंग का अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मुझे ठीक से याद हैं जब मीटिंग में गया तो मुझे टीम रूम में एक भाषण देने को कहा गया। वहां सभी इतने महान खिलाड़ी मौजूद थे और यह मेरी घबराहट को कम करने जैसा था। सब मेरी ओर देख रहे थे। यही चीज अब हम नए खिलाड़ियों के साथ उन्हें डरान और नर्वस (मुस्कुराते हुए) करने के लिए करते हैं।' 

इस सवाल पर कि वह हार या जीत, किस चीज से ज्यादा सीखते हैं? कोहली ने कहा- '100 फीसदी हार। जीत आपको कुछ नहीं सीखाती। मैंने अपनी जिंदगी में जो भी बुरे दिन देखे उसी ने मुझे अच्छा इंसान बनाया।'  (और पढ़ें- CSK Vs RCB: कोहली को बोल्ड कर 'डर' गए थे जडेजा! ट्विटर पर ऐसे उड़ा मजाक)

Open in app